ट्रक का तिरपाल काटकर 20 क्विंटल बेसन चोरी
कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि चालक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

ट्रक का तिरपाल काटकर 20 क्विंटल बेसन चोरी
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : खलीलाबाद के कांटे चौकी के निकट रविवार की रात चोरों ने एक खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर 20 क्विटंल बेसन चुरा लिया। सोमवार की सुबह जब घटना की जानकारी चालक को हुई तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। राजस्थान के टौक जिला के देवली थानाक्षेत्र के दलवासा निवासी धर्मराज ने बताया कि मध्य प्रदेश से बेसन लादकर वह गोरखपुर जा रहा था। रविवार की रात 12 बजे ट्रक में कुछ खराबी होने के कारण खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कांटे चौकी के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ी कर सो गया। अगले दिन सुबह सोकर उठा तो देखा की ट्रक का तिरपाल काटकर चोर 20 क्विंटल बेसन उठा ले गए है। कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि चालक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।