Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक का तिरपाल काटकर 20 क्विंटल बेसन चोरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 07:53 PM (IST)

    कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि चालक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    ट्रक का तिरपाल काटकर 20 क्विंटल बेसन चोरी

    ट्रक का तिरपाल काटकर 20 क्विंटल बेसन चोरी

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : खलीलाबाद के कांटे चौकी के निकट रविवार की रात चोरों ने एक खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर 20 क्विटंल बेसन चुरा लिया। सोमवार की सुबह जब घटना की जानकारी चालक को हुई तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। राजस्थान के टौक जिला के देवली थानाक्षेत्र के दलवासा निवासी धर्मराज ने बताया कि मध्य प्रदेश से बेसन लादकर वह गोरखपुर जा रहा था। रविवार की रात 12 बजे ट्रक में कुछ खराबी होने के कारण खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कांटे चौकी के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ी कर सो गया। अगले दिन सुबह सोकर उठा तो देखा की ट्रक का तिरपाल काटकर चोर 20 क्विंटल बेसन उठा ले गए है। कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि चालक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner