Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 38 गांवों के 457 किसानों के बैंक खाते में जल्द भेजे जाएंगे 15.36 करोड़ रुपये

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:55 PM (IST)

    खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन के लिए मुआवजा वितरण अंतिम चरण में है। खलीलाबाद और मेंहदावल तहसील के 38 गांवों के 457 किसानों को 15.36 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलेगा। किसानों के बैंक खातों का मिलान किया जा रहा है। यह नई रेल लाइन 240 किमी लंबी है जिसमें जनपद में 35 किमी का हिस्सा है। 15.36 करोड़ रुपये जल्द ही किसानों के खाते में आएंगे।

    Hero Image
    38 गांवों के 457 किसानों के बैंक खाते में जल्द भेजेंगे 15.36 करोड़ रुपये।

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। खलीलाबाद के 18 व मेंहदावल के 20 इन दोनों तहसील के 38 गांवों के 457 किसानों के बैंक खाते में चार दिन में 15.36 करोड़ रुपये मुआवजा पहुंच जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए किसानों के बैंक खाता संख्या, आइएफसी कोड, नाम-पता के मिलान का काम तेजी से चल रहा है। खलीलाबाद तहसील के बारीगांव, चिट्ठापार, मकदूमपुर, नाजिरजोत सहित 18 गांवों के 157 प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, मेंहदावल तहसील के धोबहा, नेतारीकला, भैंसामाफी, पसाई आदि 20 गांवों के 300 प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

    इस प्रकार इन दोनों तहसील के 38 गांवों के 457 प्रभावित किसानों के बैंक खाते में करीब 15 करोड़ 36 लाख रुपये मुआवजा चार दिन में भेजा जाना है। इसके लिए किसानों के बैंक खाता संख्या, आइएफसी कोड, नाम-पता आदि का मिलान तेजी से चल रहा है। यह नई रेल लाइन 240 किमी लंबी है

    इसमें जनपद में 35 किमी दूरी तक रेल की पटरी बिछाई जानी है। इसके लिए खलीलाबाद के 31 व मेंहदावल के 25 इन दोनों तहसील के 56 गांव चिह्नित किए गए हैं। इन गांवों के करीब 5300 प्रभावित किसानों की भूमि अधिग्रहित की जानी है।

    अब तक इन दोनों तहसील के 42 गांवों के प्रभावित किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। अधिग्रहित भूमि पर रेलवे की कार्यदायी संस्था जेपी डब्ल्यू इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड रायपुर-छत्तीसगढ़ भूमि पाटने, उसे समतल करने, अंडरपास बनाने सहित अन्य काम कर रही है।

    इसके पूर्व इन दोनों तहसील के 4744 प्रभावित किसानों के बैंक खाते में 342 करोड़ रुपये मुआवजा भेजा जा चुका है। कोट- प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जल्द 38 गांवों के 457 प्रभावित किसानों को मुआवजा उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। जय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व।

    comedy show banner
    comedy show banner