Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मगहर महोत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 Jan 2015 10:19 PM (IST)

    संत कबीर नगर : संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली पर बारह जनवरी से मगहर महोत्सव 2015 का शुभारंभ होगा। सात

    संत कबीर नगर : संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली पर बारह जनवरी से मगहर महोत्सव 2015 का शुभारंभ होगा। सात दिवसीय इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इसके अलावा सूफी संत के विचारों से ओत-प्रोत कार्यक्रम होंगे। मगहर महोत्सव समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु की दिशा निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके लिए निमंत्रण पत्र का वितरित शुरू हो गया है। समिति के सचिव उपजिलाधिकारी खलीलाबाद रामकेर ¨सह यादव ने बताया कि मगहर महोत्सव के सभी कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोत्सव का उद्घाटन बारह जनवरी को दोपहर एक बजे से होगा। दो बजे से विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। रात्रि आठ बजे से कवि सम्मेलन व कुल ¨हद मुशायरा होगा। इसमें मुन्नवर राणा, कुंवर जावेद, नवाज देव बंदी, डा. कलीम, रुखयार बलरामपुरी, डा. अफरोज, डा.एनएन श्रीवास्तव बेचैन, कवि डा. सुरेश, हरिनारायण हरीश, अखिलेश, शंकर कैमूरी दिनेश बाबरा, बसंत श्रीवास्तव, संज्ञा तिवारी, प्रभात, प्रियांशु अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे।

    इसी तरह 13 जनवरी को किसान मेला, विकास विभाग के कार्यक्रम, उद्यान एवं फल संरक्षण कार्यशाला, कृषि व दुग्ध गोष्ठी और तीन बजे से महंत विचार दास की देखरेख में कबीर दरबार लगेगा। 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से दंगल, कबड्डी, सर्व धर्म सद्भाव सम्मेलन, अनीता पांडेय का सांस्कृतिक कार्यक्रम व कामायनी का नाट्य मंचन व रामअशीष यादव व सरोज सरगम का जवाबी बिरहा होगा। 15 जनवरी को वालीबाल प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, आल्हा, कबीर के विचारों की प्रासंगिकता पर गोष्ठी, सावित्री पांडेय का लोक गीत, ब्रज लोकगीत मुरारी लाल तिवारी, जबाबी कौव्वाली शाहिद नियाजी एंड पार्टी रामपुर के कार्यक्रम होंगे। 16 जनवरी को सुबह 11 बजे से कबीर दास की रचनाओं पर आधारित अन्त्याक्षरी एवं भाषण प्रतियोगिता, सूफी भजन, अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान का नाटक, लोक गीत, बिरहा के साथ अनामिका ¨सह, अजीत उपाध्याय व मोहित के कार्यक्रम होंगे। 17 जनवरी को एड्स व पोलिया जागरुकता कार्यशाला, स्वास्थ्य विभाग का बेबी शो, कृषि व बागवानी प्रदर्शनी, एनसीसी के कार्यक्रम, विमल बाबरा, अजय मिश्रा मुंबई, बेबी इमरान झांसी के साथ ब्रज व लोकगीत के कार्यक्रम होंगे। 18 जनवरी को 11 बजे से विधिक साक्षरता शिविर, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, साक्षी श्रीवास्तव व भिखारी ब्रदर्श के कार्यक्रम होंगे। इसी दिन मगहर महोत्सव का समापन भी होगा।