Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राशन वितरण में अब नहीं चलेगी मनमानी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 Jan 2015 11:04 PM (IST)

    संत कबीर नगर : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन उपलब्ध हो गया

    संत कबीर नगर :

    सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन उपलब्ध हो गया है। अंत्योदय व एपीएल कार्ड धारकों को प्रथम आवत-प्रथम पावत के आधार के राशन का वितरण किया जाएगा। अब यहां न तो अनियमितता बरती जाएगी न ही कोटेदारों द्वार कोई मनमानी चलने पाएंगी। कार्ड धारकों को पारदर्शिता से वितरण सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक दुकान पर थ्री स्टेज कर्मी, वितरण कर्मी एवं एक पर्यवेक्षण अधिकारी की तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने निर्देशित करते हुए कहा है कि नियत तिथि पर उचित दुकानों पर राशन का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है । इसके लिए मौके पर उपस्थित रहकर वितरण व उसके बाद प्रारुप क एवं ख पर सूचना संबंधित उप जिलाधिकारी के आपूर्ति कार्यालय में देने का निर्देश दिया है। इसमें कमी पाए जाने पर संबंधित कर्मी एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।