Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक नियोजन से प्रभावी बन सकती है मनरेगा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 01 Dec 2014 10:25 PM (IST)

    संत कबीर नगर: मनरेगा योजना के तहत प्रभावी नियोजन के लिए सोमवार को विकास खंड सभागार मे तीन दिवसीय

    संत कबीर नगर:

    मनरेगा योजना के तहत प्रभावी नियोजन के लिए सोमवार को विकास खंड सभागार मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ किया गया। इस दौरान गांव के शिक्षित व्यक्तियों समेत रोजगार सेवकों को सामुदायिक सहभागिता के साथ नियोजन कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का आरंभ करते हुए खंड विकास अधिकारी पुष्पा सोनकर ने कहा कि ग्रामींण विकास मे मनरेगा की महत्वपूर्ण भूमिका है। मजदूरों को रोजगार दिलाने के साथ ही बहुउद्देश्यीय संपर्क मार्गो का निर्माण कार्य मनरेगा के तहत प्रमुखता से करवाया जाता है। प्रशिक्षक के रुप में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मदनगोपाल ने कहा कि सहभागी नियोजन एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से समुदाय की समस्या की पहचान करना आसान होता है। पूरे देश के 2500 पिछड़े विकास खंडों मे यह कार्य किया जाना है। इसके तहत सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला मुखिया परिवार एवं विकलांग तथा वंचित समूहों के घर घर जाकर उनसे कार्य की जरुरत के बारे मे पूछा जाएगा। ब्लाक की प्ला¨नग टीम के द्वारा बाद मे इसे अनुमोदन के लिए ग्राम सभा के सामने रखा जाएगा। सभी के सहयोग से समस्या की पहचान करने के बाद से कार्य करवाए जाने से लोग राहत पा सकेंगे। सरकार की योजना को जनता के प्रति और अधिक जबाबदेह बनाने के लिए नए प्रकार का नियोजन कार्य सहायक होगा। रोजगार सेवक के साथ ही गांव के जागरूक व्यक्ति इसमें सहयोग करने का कार्य करेंगे। इस दौरान रामनगीना, दयाराम, बलवंत यादव, बुद्धिसागर पांडेय, राजू, प्रभाकर, देवेंद्र मणि, प्रमोद पांडेय, वीरेंद्र शुक्ल, सुजीत कुमार अजय कुमार समेत अनेक लोग शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner