दादा मियां के दरगाह पर नहीं जाति-धर्म की दीवार
संत कबीर नगर : सैय्यद शाह मोहम्मद अशरफ शहीद उर्फ दादा मियां सालेहपुर का 51वां उर्स मनाया गया। इश ...और पढ़ें

संत कबीर नगर :
सैय्यद शाह मोहम्मद अशरफ शहीद उर्फ दादा मियां सालेहपुर का 51वां उर्स मनाया गया। इशा की नमाज के बाद सूफियाना कव्वाली देर रात तक चलती रही। दादा मियां के अनुयायी देर रात तक कव्वाली का आनंद लेते रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दादा मियां के दरगाह पर जाति-धर्म की दीवार नहीं रहती है।
कार्यक्रम की शुरुआत में सूफियाना कव्वाली में मशहूर कव्वाल नौशाद शहजाद (सहारनपुरी) ने ¨जदगी में इबादत के सिवाय कुछ नहीं, ये खुदा मुझसे नहीं ले मेरे गुनाहों का हिसाब और यदि ख्वाबों में मोहम्मद का दीदार हो जाय तो जन्नत में घर तैयार हो जाय...को सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दादा मियां के अनुयायी देर रात तक उनके मजार पर दुआएं मांगते रहे। सैय्यद मोहम्मद हमजा अशरफ अशरफीउल
जिलानी वली अहद सच्जादा नशीन ने कहा कि अल्लाह के नेक बंदों ने हमेशा आपसी
सौहार्द का संदेश दिया है। आज भी उनकी मजारों पर भाईचारे की झलक मिलती है।
दादा मियां के दरगाह पर जाति धर्म की दीवार टूट जाती है। दादा मियां ने ऐसे
समय में मानवता को बचाने का बीड़ा उठाया, जब इंसानियत जुल्म व सितम से
कराह रही थी। कार्यक्रम का संचालन सैयद रफत हुसेन ने की। इस मौके पर फारुक खुर्शीद सदस्य मानवाधिकार, क्षेत्रीय विधायक डा. अय्यूब अहमद, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद नाजिम खां, सैय्यद रफत हुसेन अरशद, सैयद आमिर हुसेन, ग्राम प्रधान मारुक अहमद, एमएस समनानी, इरफान अहमद, याकूब अहमद, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद उर्फ राजू, डा. अरशद, सैदा हुसेन, अब्दुल बारी के अलावा दादा मियां के तमाम मुरीद मौजूद रहे।
............................मजार तक बनी सीसी रोड
-सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम सालेहपुर में स्थित दादा मियां के मजार तक आने जाने के लिए कच्ची सड़क को सीसी रोड बनाने की घोषणा क्षेत्रीय विधायक डा. अय्यूब ने उर्स कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि मजार पर दादा मियां के अनुयायी दूरदराज से आते हैं। पक्की सड़क से मजार तक आने जाने के लिए कच्ची सड़क होने से लोगों को आने जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इसे जल्द ही सीसी रोड का रूप दे दिया जाएगा। सड़क बनने की घोषणा सुन बाबा के मुरीद उनका तालियों से स्वागत किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।