परब्रह्म की प्राप्ति का स्रोत है कबीर वाणी: भरपूर सिंह
गोरखपुर
चौरासी लाख योनियों में भ्रमण के पश्चात मनुष्य जन्म की प्राप्ति होती है। इंसान के रूप में धरती पर आए तो परमात्मा को ही भुला बैठे। सत्य से विमुख होने के कारण ही संसार में दुख हैं। महापुरुष अज्ञानता के अंधकार से मनुष्य को निकालने के लिए ही दुनियां में आते हैं। कबीर साहब ऐसे ही धन्य विभूति हुए, जिनकी रचनाएं परब्रह्मा की प्राप्ति का अनुपम स्रोत हैं।
उक्त विचार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब के धर्म प्रचारक भाई भरपूर सिंह खालसा ने व्यक्त किया। गुरुद्वारा भगत कबीर मगहर में आयोजित कीर्तन समागम में पधारे खालसाजी ने कबीर साहब के जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि, कबीर महान और पूर्ण ज्ञानी थे, तभी गुरु अर्जुन देव महाराज ने उनकी रचनाओं को सम्मान पूर्वक श्री गुरू ग्रंथ साहिब में स्थान देकर समाज का आध्यात्मिक कल्याण किया। समागम के दूसरे और अंतिम दिन गुरुद्वारा के भव्य दीवान हाल में श्रद्धालुओं को एक बार फिर से पंजाब, दिल्ली व लखनऊ से पधारे पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा गुरुवाणी कीर्तन श्रवण का अवसर प्राप्त हुआ। भाई राय सिंह, भाई जसविंदर सिंह, भाई निरवैर सिंह तथा भाई गुरमेल सिंह ने क्रमवार कबीर वाणी का मधुर गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया। इस अवसर पर गुरुद्वारा निर्माण के कार सेवा मुखी बाबा अमरीक सिंह ने बाहर से पधारे विद्वानों सहित प्रमुख अतिथिगणों को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया। दोपहर 3 बजे अरदास व लंगर वितरण के साथ कीर्तन समागम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम में श्रीमती परमजीत कौर राना, अमरपाल सिंह पाली, पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी, प्रितपाल सिंह, राजेंद्र सिंह छाबड़ा, जगबीर सिंह, मनजीत सिंह, बलवंत कौर, हरभजन सिंह, हरबंस सिंह, जज्जी वीर, सैंकी, गुरमेल सिंह, सतपाल सिंह रोमी, देवेंद्र सिंह, अमृतपाल सिंह समेत गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, नौतनवां, फैजाबाद, लखनऊ, तथा पंजाब तक से श्रद्धालु शामिल रहे।
इंसर्ट- मेला का माहौल
गुरुद्वारा में दूरदराज से पधारे श्रद्धालुओं के चलते मगहर हाईवे पर मेले का माहौल था। कार्यक्रम स्थल के पास बहुत सी दुकाने लगी, जहां बड़े-बच्चे सभी आनंद ले रहे थे। लगातार दो दिन तक संतकबीरनगर से लेकर बहार से आए श्रद्धालुओं ने जमकर सत्संग-सेवा का लाभ लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।