Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार मेले में 103 बेरोजगारों को मिली नौकरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 11:28 PM (IST)

    विकास भवन के परिसर में लगे मेले में आए तमाम युवक और युवतियां

    Hero Image
    रोजगार मेले में 103 बेरोजगारों को मिली नौकरी

    संतकबीर नगर: व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास विभाग एवं सुक्ष्म लघु उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त पहल पर सोमवार को सुबह 10 बजे विकास भवन के परिसर में बेरोजगारों के लिए अप्रेंटिसशिप मेला लगा। इसका उद्धाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने किया। मेले में 103 बेरोजगारों को नौकरी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मेले में सिचाई विभाग, नगरपालिका परिषद खलीलाबाद, जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लघु सिचाई विभाग, नलकूप विभाग, लोक निर्माण विभाग, खालसा आटो मूवर्स, संतकबीर अगरबत्ती उद्योग, वीएस मोटर्स, अद्या प्लास्ट, महाबीर बिस्कुट, नंदू इंजीनियरिग वर्क आदि ने भाग लिया। मेले में कुल 428 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। इसमें से 103 अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिस के लिए किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने अर्चना शर्मा, धर्मवीर, अर्जुन कुमार, संजय शुक्ल, विनोद यादव, भीम कुमार गुप्त आदि चयनित लाभार्थियों में आफर लेटर वितरित किया। इस अवसर पर सूबे के कृषि, उद्यान एवं विपणन राज्यमंत्री श्रीराम चौहान के प्रतिनिधि अमर राय, राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ल, एमआइएस मैनेजर धीरेंद्र विक्रम सिंह, प्रशांत कुमार मिश्र, अभिषेक पाठक, संदीप गौड़, अजय राना, दीपक, जितेंद्र उपाध्याय, जय सिंह सोनकर, अनिल कुमार, अमित रावत, मो. सलमान अंसारी आदि मौजूद रहे। बस्ती मंडल के बेरोजगार के लिए लगेगा रोजगार मेला

    संतकबीर नगर : राजकीय आइटीआइ व कौशल विकास मिशन के संयुक्त पहल पर नौ अक्टूबर को सुबह दस बजे बस्ती जिले के मुड़घाट स्थित आइटीआइ परिसर में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित होगा। इस मेले में 20 कंपनियां भाग लेंगी। एक हजार से अधिक रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक एवं आइटीआइ उत्तीर्ण होना चाहिए।

    जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी लागिन करके आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज का फोटो आदि अनिवार्य रूप से लाना होगा। कोरोना संकट काल में बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर व संतकबीर नगर जिले के बेरोजगारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है।