पुलिस-प्रशासन के एक्शन से अवैध कब्जेदारों में खलबली, मस्जिद व अवैध मकानों को तोड़ने के लिए अंतिम अल्टीमेटम
जांच में मस्जिद सहित 30 मकान और तीन खाली प्लाट चिह्नित किए गए। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसील टीम ने लोगों के बैनामों की जांच की गई तो उसमें 21 लोगों के पास वैध दस्तावेज पाए गए, जबकि शेष के पास कोई वैध बैनामा नहीं मिला।
चंदौसी के लक्ष्मणगंज में मस्जिद व अवैध मकानों को जल्द से जल्द तोड़ने का आदेश देते एसडीएम विनय मिश्रा। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी/संभल। नगर के लक्ष्मणगंज स्थित साढ़े छह बीघा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के मामले में तहसील स्तर पर जांच के बाद प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। मस्जिद को जहां शनिवार को एसडीएम व सीओ ने तोड़ने का अंतिम समय दिया है। वहीं अवैध मकान स्वामियों को शीघ्र मकान खाली करने और खाली प्लाटों को नगर पालिका से कब्जे में लेने को निर्देशित किया। निर्देश के बाद मजदूरों की संख्या बढकर मस्जिद को गिराया जा रहा है।
इस दौरान पीएससी, अर्द्धसैनिक बल, भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन की सख्ती से मकान स्वामियों मेंं दहशत का माहौल देखा गया।
अवैध प्लाटिंग की मिली थी शिकायत
संपूर्ण समाधान दिवस में नगर पालिका की भूमि पर नगर के लक्ष्मणगंज में अवैध प्लाटिंग और निर्माण की शिकायत के बाद जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पेसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया था। जहां पर जांच में मस्जिद सहित 30 मकान और तीन खाली प्लाट चिह्नित किए गए। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसील टीम ने लोगों के बैनामों की जांच की गई तो उसमें 21 लोगों के पास वैध दस्तावेज पाए गए, जबकि शेष के पास कोई वैध बैनामा नहीं मिला। इसके बाद नगर पालिका ने सभी अवैध निर्माणों को शुक्रवार तक हटाने का नोटिस जारी किया है, वहीं मस्जिद से तत्काल कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए।
समय मांगने पर दी मोहलत
नगर पालिका के निर्देश के बाद मस्जिद से जुड़े लोगों ने बुधवार से मजदूरों द्वारा ढांचे को तोड़ा जा रहा है। शुक्रवार को नोटिस समय समाप्त होने के बाद शनिवार की सुबह एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी पीएससी, अर्द्धसैनिक बल, भारी संख्या में पुलिस , नगर पालिका टीम व बुलडोजर को लेकर पहुंच गए। चार दिन में मात्र तीस प्रतिशत हिस्सा ही मस्जिद का टूटने को लेकर नाराजगी जताई, इस बीच शहर इमाम मौलाना नाजिम व अन्य मुस्लिम समाज के लोग मौके पर पहुंच गए, उन्होंने खुद ही मस्जिद को तोड़ने का अधिकारियों से आग्रह किया, जिस पर एसडीएम ने शनिवार की शाम तक का समय दे दिया और बुलडोजर से तोड़ी गई मस्जिद के मलबे को हटवाया गया।
एसडीएम, सीओ ने पीएससी, अर्द्धसैनिक बल, भारी संख्या में पुलिस के साथ नगर पालिका की जमीन पर बने अवैध मकान स्वामियों ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और मकान खाली करने के निर्देश दिए।
अवैध कब्जेदारों में मची खलबली
इस कार्रवाई से नगर में अवैध कब्जेदारों में खलवली मच गई है और प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अब अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका ईओ को खाली मकान व प्लाट को तत्काल कब्जे में लेने के निर्देश दिए गए। इस दौरान ईओ धर्मराज राम, इंस्पेक्टर मोहित बालियान, प्रियंका सिंह, ऋषभ कुमार, सुनील कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माण हटाने के लिए समयसीमा दी जा चुकी है, अब सिर्फ कार्रवाई होगी। मस्जिद के ढांचे को स्वतः हटाने के आग्रह को मानते हुए शनिवार शाम तक का समय दिया गया है, इसके बाद प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे। विनय कुमार मिश्रा एसडीएम चंदौसी
प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी दी जा रही, लेकिन जब बात अनदेखी पर आ गई, तो सख्ती करना आवश्यक हो गया है। अवैध कब्जेदार यदि स्वेच्छा से नहीं हटे, तो जबरन हटाया जाएगा। अनुज चौधरी सीओ चंदौसी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।