Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Yoga Day: विरोधियों पर धर्मवीर प्रजापति का निशाना, बोले- 'सूरज ही नहीं निकलेगा तो इबादत कैसे करेंगे'?

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संभल जिले में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने विरोधियों पर निशाना साधा है। सूर्य नमस्कार का विरोध करने वालों पर उन्होंने कहा है कि समझना चाहिए कि जब सूरज ही नहीं निकलेगा तो इबादत कैसे करेंगे

    By Abhishek Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 21 Jun 2025 09:27 AM (IST)
    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, चंदौसी/संभल। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मझावली स्थित शशि मदन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सूर्य नमस्कार को लेकर विरोध करने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जो लोग सूर्य नमस्कार का विरोध करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि अगर सूरज ही नहीं निकलेगा, तो इबादत कैसे करेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आगे कहा कि सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण व्यायाम प्रणाली है, जिसमें सभी प्रकार के प्राणायाम समाहित हैं। इसी तरह पांचो वक्त की नमाज में भी सूर्य नमस्कार शामिल है। मंत्री ने कहा कि सूर्य ही पृथ्वी पर जीवन का आधार है। उसी से प्रकृति का संचालन और समस्त जीवों का पालन-पोषण हो रहा है। ऐसे में सूर्य नमस्कार का विरोध करना केवल अज्ञानता और संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।