UP News: डेढ़ करोड़ के लालच में दोस्तों ने ही की थी हरियाणा के युवक की नृशंस हत्या, जमीन खोदकर निकाला गया शव
चंदौसी के खेड़ाखास गांव स्थित खेत में हत्या कर दबाए गए युवक के शव को खोदकर प्रशासन ने निकलवाया। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी। क्रूरता और विश्वासघात की हदें पार कर देने वाला एक खौफनाक मामला बुधवार को सामने आया, जब ढाई महीने पहले लापता हुए हरियाणा क्षेत्र के निवासी युवक का शव संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा खास के जंगल से बरामद हुआ। हरियाणा पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए दो हत्यारोपित की निशानदेही पर यह खुलासा हुआ।
डेढ़ करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति बेचकर युवक अपने दोस्त के पास थाना बिलारी के गांव पहाड़पुर आया था, उन्हीं दोस्तों के लालच का शिकार बन गया और पांच अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी। हरियाणा के सांयवला थाना क्षेत्र गांव भैसरू खुर्द निवासी 26 वर्षीय अजय पुत्र सतीश करीब ढाई महीने पहले तीन अप्रैल को उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये जुटाए थे और सारी रकम लेकर कार से अपने दोस्त सुमित के बुलावे पर मुरादाबाद जनपद स्थित बिलारी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव आया था।
सुमित उसको लेकर मुरादाबाद एक होटल में ले गया, वहीं पर उसने अपने पांच अन्य दोस्तों को बुला लिया और इतनी बड़ी रकम के लालच में आकर सुमित और उसके अन्य पांच साथियों ने अजय की हत्या करने की साजिश रची। पांच अप्रैल को दोस्त के साथ घुमाने निकल गए और उसके बाद गढ से निकलकर कार में ही अजय के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
उसके बाद शव लेकर इधर उधर घुमते रहे, फिर कार से थाना बनियाठेर क्षेत्र के खेडा दास पहुंचे और संभल चंदौसी मार्ग स्थित सड़क किनारे गड्ढा खोदकर शव को दवा दिया। हत्या के बाद आरोपी उसका मोबाइल फोन लेकर कई दिनों तक घूमते रहे, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
उधर जब अजय जमीन बेचने के बाद घर नहीं पहुंचा तो भाई योगेश ने उसके दोस्तों, रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसको कुछ पता नहीं चला। उसके बाद थाने में गुमशुदी को लेकर मामला दर्ज कराया। रुपये साथ होने पर पुलिस ने गुमशुदी दर्ज करके अजय की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने मोबाइल की काल डिटेल व सीसीटीवी के माध्यम से सुमित चौधरी तक पहुंच गई और सुमित चौधरी व गांव के ही उसके साथी भूपेंद्र कश्यप को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उन्होंने वारदात का पर्दाफाश कर दिया। बुधवार की दोपहर को हरियाणा पुलिस की टीम ,थाना प्रभारी निरीक्षक बनियाठेर मेघ सिंह, नरौली चौकी इंचार्ज संजय शर्मा और भारी पुलिस बल के साथ हत्यारों को लेकर मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने गजरौला से आए फॉरेंसिक टीम की निगरानी में गड्ढा खोदा गया और युवक का शव बरामद कर लिया गया।
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ रही। गजरौला से आई फॉरेंसिक टीम के प्रमुख डा. शिवा शेखर, उनके दो अन्य सहयोगी डाक्टर विवेक व फैजल के साथ शव का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मेघ सिंह ने बताया कि डाक्टरों की टीम के निरीक्षण के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों हत्यारोपित हरियाणा पुलिस कस्टड़ी में है अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इसके साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डीएनए टेस्ट के बाद ही उनको लेकर जाएगी।
परिवार में शोक, भाई ने सुनाई आपबीती
मृतक के बड़े भाई योगेश कुमार ने बताया कि अजय अविवाहित था, माता-पिता नहीं हैं, सिर्फ दो भाई थे। सुमित से दोस्ती उसी के एक अन्य युवक से दोस्ती के माध्यम से हुई थी। सुमित से नजदीकी बढ़ने पर अजय ने उस पर विश्वास कर लिया और जमीन बेचकर पैसा लेकर उसके पास आ गया। घर से आने के दो दिन बाद ही इन लोगोें ने भाई की हत्या कर दी और वह इधर उधर भाई को जिंदा समझकर तलाश करता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।