Sambhal: हाईवे पर पड़ा था प्लास्टिक का बोरा, जब खोलकर देखकर देखा तो कांप गई लोगों की रूह, हमलावरों ने हाथ पैर तोड़े, सिर पर किया वार
Sambhal News Today Crime Story संभल जिले में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। युवक का शव हाईवे किनारे फेंक दिया गया। युवक की हत्या निर्मम तरीक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संभल। कैला देवी थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरा में बंद कर हाईवे किनारे डाल दिया गया।
मुबारिकपुर गांव निवासी रामनिवास मंगलवार शाम 4:00 बजे मुबारिकपुर पुलिया पर जाने की बात कह कर घर से गए थे। देर रात रामनिवास की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। जहां हाथ पैर तोड़े और सिर पर भी धारदार हथियारों से वार किया गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
बोरे में बांधकर डाल दी लाश
हत्यारों ने युवक के शव को संभल गवां मार्ग के कमालपुर गांव के नजदीक हाईवे के किनारे एक प्लास्टिक के बोरे में बांधकर डाल दिया। राहगीरों ने जब हाईवे किनारे युवक के शव को देखा तो सूचना पुलिस को दी गई।
ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करते आरोपित को भीड़ ने पकड़ा, जमकर पिटाई लगाकर पुलिस को सौंपा
फोरेंसिक टीम तथा उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। कैला देवी पुलिस ने युवक के शव की आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई। पहचान मुबारिकपुर निवास रामनिवास पुत्र मानिकचंद के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।