युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने दी फोटो वायरल करने की दी धमकी
संभल में एक युवती ने युवक पर छेड़छाड़ और फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ईंट भट्टे पर काम करती थी जहाँ उसकी दोस्ती दो बहनों से हुई। बहनों के भाई ने उससे प्रेम का प्रस्ताव रखा जिसे उसने ठुकरा दिया। इसके बाद युवक ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, संभल । क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने परिवार के साथ बहजोई क्षेत्र के एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करती थी। इसी बीच युवती की भट्टे पर काम करने वाली पाकबाड़ा निवासी दो सगी बहनों से दोस्ती हो गई। इसी दोस्ती की आड़ में सहेलियों का भाई को उससे प्यार हो गया लेकिन युवती उसको पसंद नहीं करती थी।
युवती का आरोप है कि युवक ने अपनी बहन और अपने साथ उसके कुछ फोटो ले लिए। उसके बाद युवक उससे छेडछाड करने लगा और शादी का प्रस्ताव रख दिया उसने इंकार करके अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी।
तो परिवार के लोग वहां से काम छोड़कर गांव आ गए, लेकिन आए दिन युवक गांव आ जाता है और उसको धमकी दे रहा है अपने साथ वाले फोटो एडिट करके इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।