Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अष्टांग योग जीवन का आधार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Apr 2018 12:34 AM (IST)

    सम्भल : भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में शंकर इंटर कालेज में तीन दिवसीय योग शिविर की श

    अष्टांग योग जीवन का आधार

    सम्भल : भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में शंकर इंटर कालेज में तीन दिवसीय योग शिविर की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर महादेव वर्मा ने किया। पहले दिन अष्टांग योग को जीवन का आधार बताते हुए लोगों को योग से जुड़ने आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेद मन्त्रों के साथ शिविर का प्रारम्भ बहन संगीता ने करते हुए योग की महिमा पर रोशनी डाली। शिविर के प्रथम दिन का विषय अष्टांग योग रहा। अष्टांग योग के आठ अंग है यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारवा, ध्यान व समाधि। उन्होंने बताया कि यह वह सीढ़ी है जिन पर चढ़कर मनुष्य अपने उद्देश्य को प्राप्त करता है। योग का उद्देश्य रोग भगाना नहीं है। यह परम पिता परमात्मा के दर्शन अपने अंदर अनुभव कराता है। स्वास्थ्य तो योग का बायो प्रोडक्ट है। योग को समझाते हुए विभिन्न आसन,प्राणायाम व ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। प्रात: से ही लोग बड़ी संख्या में कालेज पहुंचे। इन लोगों को कपाल भाति, अनुलोम विलोम आदि का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में अनिल गुप्ता, नरेन्द्र वर्तवाल, मुकेश शर्मा, प्रियांशू जैन, मनोज गुप्ता, रेनू, राजू, नितिन गर्ग, सतेन्द्र चौधरी, प्रतिज्ञा गर्ग, नवीन अग्रवाल, ¨पकी, रवि गोयल, नीमा गोयल, आदि मौजूद रहे। संचालन कुलदीप ऐरन ने किया।

    वहीं बाल विद्या मंदिर स्कूल में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र छात्राओं को ध्यान का महत्व समझाते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक कार्य ध्यान से ही सम्भव है। छात्र छात्राओं को ताड़ासन, भ्रामरी व उथगति का अभ्यास कराया। संचालन गंगासरन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर कुलदीप ऐरन, रेनू वाष्र्णेय, जार्ज राय, मनोज कुमार ¨सह उपस्थित रहे।