Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू लेकर चौकी पहुंचा तीन बच्चों का पिता, बोला- साहब पत्नी बदचलन थी इसलिए..., नजारा देख पुलिस रह गई दंग

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 07:59 PM (IST)

    संभल में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने तीन बच्चों और खून से सने चाकू को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    संभल के सिरसी में युवक ने की पत्नी की हत्या के बाद रोतीं परिवार की महिलाएं, सांत्वना देतीं पुलिस। जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के कस्बा सिरसी में पत्नी के अवैध संबंध होने के शक के चलते युवक आपा खो बैठा। पहले पत्नी से विवाद हुआ और फिर रसोई में रखा चाकू उठाकर गला रेत दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पति अपने तीन बच्चों और खून से सने चाकू को लेकर चौकी पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोला साहब! पत्नी बदचलन थी, मैंने उसकी गला काटकर हत्या कर दी। युवक की बातों को सुन पुलिस भौचक रह गई। युवक को हिरासत में लेकर तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़ी। सूचना पर थाना प्रभारी, सीओ और एएसपी भी मौके पर पहुंच गए और घटना का बाबत जानकारी की।

    आठ साल पहले हुई थी शादी

    कस्बा सिरसी के मुहल्ला चौधरियान निवासी सोनू सैनी पुत्र वेदा सैनी पल्लेदारी का काम करता है। लगभग आठ साल पहले सोनू की शादी जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर अंतर्गत गांव दौलत बाग निवासी राखी के साथ हुई थी। आठ साल के वैवाहिक जीवन में राखी ने तीन बेटों को जन्म दिया। दोनों का दांपत्य जीवन हंसी खुशी से चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से सोनू राखी के व्यवहार में बदलाव महसूस कर रहा था।

    उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी से संबंध हैं। आरोपित ने पुलिस को बताया कि सुबह वह मजदूरी पर चला जाता तो पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी। कई बार सोनू ने घर फोन किया तो घर का फोन व्यस्त आने पर शक होने लगा। इसी को लेकर कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा।

    संभल के सिरसी में घटनास्थल का जायजा लेते एएसपी श्रीश्चंद्र। जागरण

    मंगलवार को सोनू रोजाना की तरह मजबूरी करने गया था। दोपहर को अचानक घर लौटा तो पत्नी वीडियो काल पर किसी से बात कर रही थी। यह देख सोनू का खून खोल उठा। पत्नी के हाथ से माेबाइल छीना और जमीन पर दे मारा। इसी बात को लेकर पहले पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और आवेश में आकर पास में रखे चाकू से राखी की गर्दन रेत दी।

    झटपटाकर तोड़ा दम

    कुछ देर झटपटाने के बाद राखी ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद सोनू अपने तीनों बेटों और रक्त रंजित चाकू को लेकर पुलिस चौकी पहुंच गया। बोला साहब! मेरी पत्नी बदचलन थी। इसीलिए उसी गला काटकर हत्या कर दी है। यह बात सुन पुलिस ने हत्यारोपी सोनू को हिरासत में ले लिया और मौके पर पहुंच गई।

    थाना प्रभारी मोहित काजला, सीओ अनुज कुमार और एएसपी श्रीश्चंद्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पति द्वारा पत्नी की गला रेतकर हत्या की जानकारी पर कस्बे तथा आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई और देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।