सात महीने बाद घर पहुंची पत्नी, कुछ ही देर में ऐसा क्या हुआ कि पति को अस्पताल जाना पड़ा?
चंदौसी के गणेश कॉलोनी में पारिवारिक विवाद के चलते युवक राजकुमार को ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। सात माह से पत्नी मायके में थी बातच ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चंदौसी। नगर के गणेश कालोनी मेला ग्राउंड निवासी एक युवक को पारिवारिक विवाद के चलते ससुराल पक्ष ने लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक को बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल का मेडिकल कराया और पीड़ित की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है।
नगर के गणेश कालोनी निवासी राजकुमार पुत्र रमेश का पत्नी से विवाद चल रहा है, इसी विवाद के चलते राजकुमार की पत्नी सात माह पहले मायके चली गई और तब से वहीं रह रही थी। कई बार दोनों पक्ष के बीच वार्ता हुई लेकिन सुलह नहीं हो सकी।
बातचीत के दौरान हो गया विवाद
शुक्रवार की सुबह राजकुमार की पत्नी अपने पिता, भाइयों और भतीजी-भतीजे के साथ बातचीत करने के लिए ससुराल पहुंची। बातचीत के दौरान ही फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और देखते देखते मामला गली गलौज के साथ मारपीट पर आ गया।
ससुराल पक्ष के लोगों ने गुस्से में आकर राजकुमार पर हमला कर दिया। गुस्साए ससुराल वालों ने घर के साथ राजकुमार को घर से बाहर सड़क पर गिरा गिराकर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
.jpg)
संभल के बरेली सराय में शुक्रवार की रात दो पक्षों में होती मारपीट। इंटरनेट मीडिया
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह राजकुमार को ससुराल पक्ष के हमले से बचाया। घायल अवस्था में राजकुमार को परिवार के लोग कोतवाली ले गए, पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया, उधर घायल ने ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी।
राजकुमार बोला- पत्नी को वापस लाने की कर रहा कोशिश
राजकुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को वापस घर लाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसकी बात मानने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बालियान ने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।