Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Extramarital Affair: 'बहनोई के साथ ही रहूंगी', जिद पर अड़ी पत्नी तो पति ने... दंपती की शादी को हुआ था एक वर्ष

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:26 PM (IST)

    संभल में एक अनोखा मामला सामने आया जहां एक पत्नी अपने पति को छोड़कर अपने बहनोई के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। पति ने पहले उसे मनाने की कोशिश की लेकिन पत्नी की आत्महत्या की धमकी के बाद उसने पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे बहनोई के साथ रहने दिया। पुलिस परामर्श समझौता समिति के सुलह के प्रयास भी विफल रहे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। रिश्तों की दुनिया में कभी-कभी हालात ऐसे मोड़ पर पहुंच जाते हैं, जहां निर्णय भावनाओं से अधिक परिस्थितियों पर आधारित हो जाते हैं। जिले के पुलिस परामर्श समझौता समिति के समक्ष भी एक ऐसा मामला आया, जहां एक महिला अपनी बहनोई के साथ रहने की जिद पर अड़ गई और पति ने भी उसकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उसके निर्णय को स्वीकार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दअरसल, संभल कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की शादी को एक वर्ष हुआ था। युवक पंजाब के करनाल जिले के थाना मधुबन क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करता है और शादी के बाद पत्नी को अपने साथ पंजाब ले गया। लेकिन अचानक पत्नी बिना बताए घर छोड़कर चली गई।

    बहजोई में पुलिस परामर्श समझौता समिति के समक्ष दंपति के विवाद का मामला

    युवक ने थाना मधुबन में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस की मदद से पत्नी को खोजकर अपने गांव छोड़ आया और फिर काम पर लौट गया। कुछ समय बाद पत्नी फिर बिना बताए अपने बहनोई के पास मुरादाबाद चली गई। युवक को जब इसकी जानकारी हुई तो वह पंजाब से लौट आया और पत्नी को लेने उसके बहनोई के घर पहुंचा, मगर पत्नी ने उसके साथ चलने से इंकार कर दिया और बहनोई के साथ ही जीवन बिताने की जिद पर अड़ी रही।

    एसपी ने सुलह के लिए भेजा मामला

    परेशान पति ने इसकी शिकायत एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई से की, जिन्होंने मामला परिवार परामर्श सुलह केंद्र भेज दिया। वहां विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट ने बताया को समिति के सदस्यों ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने दो टूक कहा कि यदि उसे जबरन ले जाया गया तो वह जान दे देगी। पत्नी की दृढ़ इच्छा और परिस्थितियों को देखते हुए आखिरकार पति ने विवाद बढ़ाने के बजाय पत्नी के निर्णय का सम्मान किया और उसे उसके बहनोई के घर छोड़ आया।