Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर की पत‍ि की हत्‍या, खेत में मिट्टी के ढेर में दबा दी लाश; पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 12 May 2025 10:59 PM (IST)

    संभल में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार प्रेम संबंध की जानकारी होने के बाद गूगली उन पर नजर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मह‍िला को उसके प्रेमी संग क‍िया गया ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सौंधन। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव में नाई की मढ़िया में हुई युवक गूगली भगत की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी पूजा और उसके प्रेमी गीतेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, प्रेम संबंध की जानकारी होने के बाद गूगली उन पर नजर रखता था और पत्नी की पिटाई करता था। इसी को लेकर पूजा ने गीतेश के साथ उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और शव गांव के ही एक खेत में मिट्टी के ढेर में दबा दिया। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को पुलिस ने राजफाश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैला देवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि नाई की मढ़िया में गुरुवार को गांव के नाथू सिंह के खेत में बिहार के युवक गूगली भगत का शव मिट्टी के ढेर में दबा मिला था। पोस्टमार्टम में उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने शक होने पर गूगली की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी गीतेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया।

    पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने बताया कि गूगली अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहकर मजूदरी करता था, वहीं गीतेश भी काम करता था। कुछ समय पहले गीतेश और पूजा में प्रेम संबंध हो गए। इसकी जानकारी जब गूगली को हुई तो उसने इसका विरोध किया और पूजा की पिटाई शुरू कर दी। इससे परेशान होकर वह गांव आ गई। बाद में गीतेश भी वहां पहुंच गया। बीते बुधवार की रात पूजा के साथ सोने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस पर पूजा और गीतेश ने मिलकर गूगली का रस्सी से गला घोंट दिया। बाद में गीतेश अपने गांव के ही अपने भांजे पंकज के साथ मिलकर को नाथू सिंह के खेत में उसका शव दबा दिया।

    मामले में कैलादेवी पुलिस की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया।

    ढाई साल का मासूम बिना अपराध गया जेल

    पूजा और गीतेश के प्रेम प्रसंग की आग में गूगली का जीवन तो स्वाहा हो ही गया। उसके चारों बच्चों का बचपन भी इस आग में झुलस गया। कोई दोष न होने के बाद भी चारों बच्चों को उनकी मां की करनी की सजा भुगतनी होगी। दरअसल, गूगली और पूजा के चार बच्चे हैं। तीन बेटियां बड़ी हैं और ढाई साल का बेटा राकी सबसे छोटा है। सोमवार को जब कोर्ट ने पति की हत्या के आरोप में पूजा को जेल भेजा तो, बच्चे की छोटी उम्र को देखते हुए उसे भी मां के साथ रहने दिया है। वहीं, जेल के बाहर गूगली की तीन बेटी भी पिता की हत्या और मां के जेल चले जाने के बाद अनाथ हो गईं। 

    फिलहाल, उन्हें गांव के ही एक व्यक्ति के यहां पर कुछ समय के लिए छोड़ा गया है। जल्द ही तीनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जाएगा।

    सूचना के बाद भी मृतक के घर से नहीं आया कोई

    बिहार के बालू टोला निवासी गूगली भगत की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। उसके परिवार वालों को कैलादेवी पुलिस ने हत्या के बाद ही सूचना दी थी मगर उसके बाद भी वह नहीं आए। पुलिस ने 72 घंटा बीतने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया और अंतिम संस्कार भी एक संस्था द्वारा किया गया। ऐसे में सोमवार को जब पूजा को जेल भेजा जा रहा था तो पुलिस की ओर गूगली के भाई को फोन करके इसकी जानकारी दी गई तो उसने आने से इनकार कर दिया।

    गूगली की हत्या में उसकी पत्नी पूजा और प्रेमी गीतेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना में शामिल गीतेश के भांजे पंकज को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मृतक के ढाई वर्षीय बेटे को न्यायालय द्वारा मां के साथ ही जेल भेज दिया है तथा बाकी तीन बच्चियों को जल्द ही बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जाएगा।- सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कैला देवी