Weather Update: संभल में रिमझिम बरसात से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत
Weather Update संभल जिले में मंगलवार रात से रिमझिम बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहावना हो गया है। कई दिनों से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे जिससे उन्हें राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है लेकिन धान की कटाई कर रहे किसानों को चिंता हो रही है।

जागरण संवाददाता, संभल। Weather Update: कई दिनों की तपिश और उमस भरी गर्मी के बाद मंगलवार रात से संभल जिले में रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। रात में आसमान पर घने बादल छाए और बिजली की चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जो बुधवार सुबह तक जारी रही।
हालांकि तेज बारिश न होने से जलभराव की स्थिति नहीं बनी, लेकिन तापमान और उमस में कमी आने से लोगों ने राहत महसूस की। बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
एक सप्ताह से निकल रही धूप से बढ़ी थी उमस
लगातार एक सप्ताह से निकल रही धूप और उमस ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा था। उम्मीद जताई जा रही है अब बारिश का दौर विदा हो गया।भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इधर, बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। कई लोग बूंदाबांदी में भीगते हुए नजर आए।
वहीं, ग्रामीण इलाकों में धान की कटाई का काम चल रहा है, जिस पर बारिश का असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। बरसात से जहां किसानों को राहत मिली है, वहीं कटाई में रुकावट की चिंता भी बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।