Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttar Pradesh News: कोतवाली में फरियादी बनकर आया युवक, प्रभारी निरीक्षक पर ब्लेड से किया हमला

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 08:07 AM (IST)

    Sambhal News कोतवाली में फरियादी बनकर आए युवक ने प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवार पर ब्लेड से हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक उसपर कुर्सी फेंककर बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोतवाली में फरियादी बनकर आया युवक, प्रभारी निरीक्षक पर ब्लेड से किया हमला

    जागरण संवाददाता, चंदौसी (संभल)। कोतवाली में फरियादी बनकर आए युवक ने प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह पवार पर ब्लेड से हमला कर दिया। प्रभारी निरीक्षक उसपर कुर्सी फेंककर बाहर शोर मचाते हुए भागे। इस बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपित को दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ से उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक युवक परास्नातक है। एक साल पहले प्राइवेट स्कूल से शिक्षक पद से हटा दिया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

    रविवार सुबह करीब 11:30 बजे प्रभारी निरीक्षक अपने कार्यालय में बैठे थे। इस बीच गुलजारी नाम का युवक फरियादी बनकर आया और बोला, गांव कैथल में चोरी हो रही है, उनके बारे में जानकारी है।

    प्रभारी निरीक्षक पर युवक ने किया हमला

    प्रभारी निरीक्षक ने उससे बताने के लिए कहा, तभी युवक ने उनके पास पहुंचकर बाएं हाथ से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। उसके हाथ में छिपा ब्लेड गाल पर लगने से खून बहने लगे। इसके बाद युवक ने दोबारा हमला करने का प्रयास किया, तो प्रभारी निरीक्षक ने अपनी कुर्सी उसके ऊपर फेंकी और शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। आरोपित भी उनके पीछे भागने लगा। इस बीच पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।

    इसे भी पढ़ें: राजनीतिक समीकरण भी बदलेगी सीतापुर जेल में आजम की मौजूदगी, चुनाव में इन सीटों पर पड़ेगा खास असर

    प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए युवक के पास से ब्लेड बरामद हुआ है। अगर वह नहीं भागते तो कुछ भी हो सकता था।