UPPCL: यूपी के इस जिले में नहीं आएगी बिजली, सुबह नौ बजे से पहले निपटा लें सभी जरूरी काम
चंदौसी के 33/11 केवी उपकेंद्र तहसील पर रविवार को आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत लाइन सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोल लगाने के चलते पार्थ हॉस्पिटल मुखिया ब्रांच आरआरके स्कूल नीलम हॉस्पिटल शिव धाम कॉलोनी हनुमान गढ़ी नई बस्ती सीता आश्रम मई गांव और सीता रोड की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से पूर्व तैयारी करने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, चंदौसी। 33/11 केवी उपकेंद्र तहसील पर आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत से आरडीएसएस योजना के अंतर्गत विद्युत लाइन प्रणाली के सुदृढीकरण का कार्य रविवार को किया जाएगा। जिसमें पोल लागाने का कार्य होगा, ताकि भविष्य में विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सप्लाई के साथ-साथ विद्युत लाइन से सुरक्षा भी दी जा सके।
इसके चलते सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पार्थ हास्पिटल, मुखिया ब्रांच, आर आर के स्कूल, नीलम हास्पिटल, शिव धाम कालोनी, हनुमान गढ़ी नई बस्ती, सीता आश्रम, मई गांव, सीता रोड की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए सभी उपभोक्ता अपना काम समय से निपटा लें। यह जानकारी अजय चौरासिया उपखंड अधिकारी प्रथम चंदौसी ने दी है।
शहबाजपुर में पकड़ी बिजली चोरी, कई कनेक्शन काटे
बदायूं में बिजली विभाग ने जिलेभर में चेकिंग अभियान छेड़ दिया है। रोजाना कहीं न कहीं बिजली चेकिंग की जा रही है। शनिवार को शहर के शहबाजपुर मुहल्ला और जोशी मुहल्ले में बिजली चेकिंग की गई। एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई और कई बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।
बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। शनिवार को बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने सबसे पहले शहर के जोशी मुहल्ला में छापामारी की। तीन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। बताया जा रहा है कि वह बिल जमा नहीं कर रहे थे।
लगातार उन्हें बिल जमा करने को कहा जा रहा था, इसके बावजूद बिल जमा नहीं किया था। इससे उनके घरों की केबल काट ली गई, उसके बाद टीम ने शहबाजपुर मुहल्ले में चेकिंग की। बड़े बकायेदारों को चेक किया जा रहा है।
इसी दौरान एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि उसने दूसरी केबल काटकर अपने घर के लिए जोड़ ली थी। जानकारी लेने पर उसने अपना नाम गौरव बताया है। टीम ने उसके घर से केबल बरामद कर ली है। तीन बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। इस दौरान जेई चंद्रमणि गौतम के अलावा पुलिस मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।