UP Weather: चंदौसी में तेज हवा संग झमाझम बारिश, पेड़ गिरने से लगा जाम
चंदौसी में सावन के दस्तक के साथ मौसम बदल रहा है। बीते दिनों से शाम को बारिश हो रही है। रविवार को चंदौसी-संभल मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। बहजोई में बारिश से किसानों को नुकसान हुआ क्योंकि मक्का की फसल भीग गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है।

जागरण संवाददाता, चंदौसी। सावन की दस्तक के साथ चंदौसी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते चार दिनों से हर शाम बारिश का सिलसिला बना हुआ है।
रविवार को भी सुबह की चटक धूप के बाद शाम करीब चार बजे अचानक तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस दौरान चंदौसी-संभल मार्ग पर अजीमगंज गांव के पास पेड़ सड़क पर गिर पड़े, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
बीते कई दिनों से चंदौसी में शाम के समय बारिश एक नियम जैसा बन गया है। रविवार सुबह खिली धूप को देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद शाम को बारिश नहीं होगी। लेकिन चार बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।
इस दौरान चंदौसी-संभल मार्ग पर अजीमगंज गांव के पास कुछ पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन टीम के देरी से पहुंचने के कारण राहत कार्य आधे घंटे बाद शुरू हो सका। पुलिस और वन विभाग की टीमों ने मिलकर पेड़ों को हटाया और यातायात सुचारू कराया, जिसमें लगभग आधा घंटा और लग गया।
करीब एक घंटे तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही, जिससे दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए वाहनों को धीरे-धीरे पास कराया। दूसरी ओर, लगभग आधे घंटे की बूंदाबांदी के बाद बारिश थम गई, जिससे शहर में जलभराव की स्थिति बनने से बच गई।
मौसम विभाग के अनुसार चंदौसी में करीब सात मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उधर बहजोई में अचानक हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में खुले में सूखने के लिए फैलाई गई मक्का की फसल बारिश में भीग गई।
पल्लेदारों और व्यापारियों ने तिरपाल आदि की मदद से अनाज को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ मात्रा में फसल भीग गई, जिससे उसके खराब होने की आशंका बढ़ गई है। इसी बीच संभल में हुई हल्की बूंदाबांदी ने उमस से जूझ रहे लोगों को और अधिक असहज कर दिया। हालांकि बारिश के बाद चली ठंडी हवा ने मौसम में थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई।
चार दिन बादलों की घेराबंदी, बारिश के रहेंगे आसार
चंदौसी: सावन की शुरुआत के साथ मौसम ने भी करवट ले ली है। मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी के अनुसार, आगामी चार दिनों तक आसमान पर बादलों की घेराबंदी बनी रहेगी और हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।
14 और 15 जुलाई को मौसम भीगा हुआ रहेगा। इन दिनों अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री के बीच रहेगा और आसमान घने बादल रहने की संभावना है। वहीं 16 और 17 जुलाई को भी बादलों का डेरा बना रहेगा, तापमान में गिरावट हाे सकती है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और आंशिक गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।