October में हैरान कर रहा मौसम, पहले बारिश, अब घना कोहरा, तस्वीरों में देखें कैसा छाया है कोहरा
UP October Weather अक्टूबर में मौसम लोगों को हैरान कर रहा है। उत्तर प्रेश में करीब पांच दिन से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार की सुबह यूपी के कई जिले कोहरे में ढके नजर आए।

जागरण संवाददाता, संभल। UP October Weather : अक्टूबर में मौसम लोगों को हैरान कर रहा है। उत्तर प्रेश में करीब पांच दिन से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसी बीच बुधवार की सुबह यूपी के कई जिले कोहरे में ढके नजर आए।
संभल के साथ ताजनगरी आगरा कोहरे से ढकी
इनमें ताजनगरी आगरा के साथ मुरादाबाद मंडल का संभल शहर भी शामिल है। सुबह इन शहरों में घना कोहरा छाया रहा। इससे वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हुई। दृश्यता शून्य के बराबर होने के चलते हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चले। भारी वाहन के चालकों ने तो अपनी गाड़ी हाईवे किनारे रोक दी और कोहरा छंटने का इंतजार करने लगे।
बरसात के बाद तीन स्थानों पर गिरी दीवार व छत
बरसात के दौरान जिले में अलग अलग तीन स्थानों पर मकान की दीवार व छत गिर गई, लेकिन गनीमत रही की कही कोई जनहानि नहीं हो सकी। वही सिरसी में खेतों में भरे पानी की निकासी के लिए किसान बुलडोजर की मदद से नाला खुदवा रहे है, जिससे फसल को बचाया जा सके।
बेमौसम बरसात का असर फसलों पर भी
तहसील क्षेत्र के कस्बा सिरसी में मंगलवार को मुहल्ला शर्की निवासी तनवीर अब्बास के मकान की दीवार गिर गई। जहां दीवार गिरने से उनकी दो बकरियां उसके नीचे दब गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गुन्नौर तहसील में हो रहीं बेमौसम बरसात का असर फसल व मकान की दीवारों पर पड़ रहा है।
फत्तेहपुर में मकान की छत गिरी
ऐसे में मंगलवार को गांव फत्तेहपुर में विधवा संध्या पत्नी वीरेश के मकान की छत गिर गई। जहां गनीमत रही कि उस समय वहां पर कोई नहीं था। ऐसे में परिवार बाल-बाल बच गया। असमोली के असगरीपुर में मंगलवार को गांव निवासी इद्रीश की पशुशाला अचानक भर भराकर गिर गई। हालांकि कोई पशु घायल नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।