By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 19 Feb 2024 04:00 PM (IST)
कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लधनपुर निवासी नौबत सिंह का सपना पुलिस में जाने का था। इसके लिए वह काफी समय से पहले ठाकुरद्वारा और फिर बिजनौर में रहकर कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। शनिवार को पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा थी जो ठीक से नहीं होने पर युवक मे आत्महत्या कर ली।
संवाद सूत्र, सौंधन (संभल)। यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा खराब होने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गांव लधनपुर निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। युवक के मुंह से झाग निकलते देख स्वजन ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव लधनपुर निवासी अमरीश कुमार (23) पुत्र नौबत सिंह का सपना पुलिस में जाने का था। इसके लिए वह काफी समय से पहले ठाकुरद्वारा और फिर बिजनौर में रहकर कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे।
शनिवार को पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा थी। हयातनगर के राजकीय महाविद्यालय में पहली पाली में अमरीश ने परीक्षा दी थी। स्वजन के मुताबिक जब वह परीक्षा देकर घर लौटा तो काफी उदास था। स्वजन ने इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि काफी तैयारी के बाद भी पेपर अच्छा नहीं गया। परीक्षा खराब होने के चलते वह शनिवार से ही काफी तनाव में था।
रविवार को उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। स्वजन ने देखा तो खलबली मच गई। आनन फानन में स्वजन उसे उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार की देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक के बड़े भाई-बहन भी यूपी पुलिस में
पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा का पेपर अच्छा न होने के चलते आत्महत्या करने वाले अमरीश का बड़ा भाई अवधेश भी यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर बिजनौर जिले में तैनात है। वहीं उसकी तहेरी बहन मंजू भी यूपी पुलिस में हैं। भाई व बहन से प्रेरित होकर अमरीश का भी पुलिस में जाने का सपना था। लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा खराब होने से युवक ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।जिससे उसकी जान चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।