Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आटा में बंदरों की मौत का रहस्य! मेडिकल टीम ने शुरू की जांच, 20 दिनों में दो दर्जन से अधिक मरे

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 11:53 AM (IST)

    आटा गांव में अज्ञात बीमारी से बंदरों की मौत का सिलसिला जारी है, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। पिछले 20 दिनों में दो दर्जन से अधिक बंदर मर चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और जाँच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से आए बंदर कमजोर हैं और उनमें नशे जैसे लक्षण दिख रहे हैं।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, चंदौसी। नगर से सटे गांव आटा में अज्ञात बीमारी से बंदरों की मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को भी दो बंदरों की मौत हो गई। एक बंदर को ग्रामीणों ने गड्ढा खोदकर दफना दिया, जबकि दूसरा बंदर खेत में मृत मिला। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले बीस दिनों से लगातार बंदरों की मौत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक दो दर्जन से अधिक बंदर मर चुके हैं। रविवार के अंक में दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद दोपहर में पशु चिकित्सा विभाग की टीम गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। डाक्टरों ने बताया कि कई बंदरों की तबीयत ठीक नहीं है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। यदि मौतों का सिलसिला जारी रहा तो पोस्टमार्टम कराकर कारण की पुष्टि की जाएगी।

    20 दिनों में दो दर्जन बंदरों की हो चुकी है मौत


    ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह पहले रात के समय एक ट्रक से सैकड़ों बंदर यहां लाकर छोड़ दिए गए थे। उसी के बाद से मौतें बढ़नी शुरू हुईं। बाहर से आए अधिकांश बंदर सामान्य से ज्यादा कमजोर हैं, लगातार सुस्त रहते हैं और कई बार नशे जैसी स्थिति प्रतीत होती है। कई बंदर चलने में लड़खड़ाते हुए गिर भी जाते हैं। ग्रामीणों ने उन्हें भोजन देने की कोशिश की, पर वे बहुत कम खा रहे हैं। अधिकांश का पेट खराब है और वे जगह-जगह गंदगी कर रहे हैं। देवी मंदिर के आसपास कई बंदरों की मौत हो चुकी है। शनिवार को एक बंदर का बच्चा नशे जैसी अवस्था में मिला था।


    शनिवार को बीमार हालात में ग्रामीणों को मिला था बंदर का बच्चा, देर रात तीन बजे मौत

    ग्रामीणों ने उसे स्थानीय डाक्टर को दिखाया, शाम तक हालत में सुधार भी हुआ, लेकिन रात करीब तीन बजे उसकी मृत्यु हो गई। रविवार सुबह एक और बंदर खेत में मृत मिला।दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के बाद नरौली के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश पटेल और उनके सहयोगी महेश चंद्र कश्यप टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही दोनों बंदरों को दफना दिया गया था।

    बंदरों को बाहर से लाया गया है

    ग्रामीणों के अनुसार बंदरों को बाहर से लाया गया है, इसलिए यह संभव है कि उन्हें काबू करने के लिए खाने में कोई पदार्थ मिलाया गया हो। ऊपर से सर्दी बढ़ने के कारण भी स्थिति बिगड़ सकती है। डाक्टरों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि यदि कोई बंदर बीमार या मृत मिले तो तुरंत विभाग को सूचना दें, क्योंकि बिना जांच के कोई दवा देना संभव नहीं है।

    ग्राम प्रधान की ओर से कोई कदम नहीं


    ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों की मौत की जानकारी कई दिन पहले ग्राम प्रधान और सचिव को दे दी गई थी, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। न तो विभाग को सूचना दी गई और न ही कोई तहरीर दी गई। रविवार को खबर छपने के बाद ही पशु चिकित्सा विभाग सक्रिय हुआ। शनिवार शाम तक ग्राम प्रधान जसवंत जानकारी होने से ही साफ इनकार करते रहे।





    करीब एक महीने पहले रात में ट्रक से सैकड़ों बंदर यहां छोड़ दिए गए थे। एक ही रात में अचानक संख्या बढ़ने पर लोगों को शक हुआ। तब से ही ये बंदर बीमार पड़े हैं और कई की मौत हो चुकी है। -शिवरतन

    बंदर पहले भी थे, लेकिन बाहर से आए बंदरों के बाद नुकसान बढ़ गया है। खेतों में फसल नुकसान कर रहे हैं और रात में छतों पर बहुत गंदगी करते हैं। दिन भर घरों के आसपास मंडराते रहते हैं। -वीना

    बाहर से आए ज्यादातर बंदर सुस्त हैं, पेट खराब है और शरीर भी कमजोर है। एक बंदर के बच्चे का इलाज कराया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। मजबूरी में ग्रामीणों को ही उनके शव दफनाना पड़ता है। -अवधेश

    हम तो सुनते आए थे कि बंदर न बूढ़े होते हैं न मरते हैं, सीधे बैकुंठ जाते हैं। लेकिन उम्र के ढलान पर यह भी देख लिया। कुछ ही दिनों में कई बंदर मरते हुए देखे और उन्हें दफनाते हुए भी। -फूलसिंह

    आज टीम को गांव भेजा गया था। मौके पर कोई शव नहीं मिला। टीम लगातार बंदरों की स्थिति पर नजर रख रही है। यदि कोई बंदर बीमार पाया जाता है तो इलाज किया जाएगा और मृत्यु होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। -शैलेंद्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

    वन्य जीव की श्रेणी से बाहर हो चुके हैं बंदर


    डीएफओ प्रीति यादव ने बताया कि करीब तीन साल पहले लाल मुंह वाले बंदरों को वन्य जीवों की श्रेणी से बाहर निकाला जा चुका है। अब इनकी देखरेख की जिम्मेदारी शहर में नगर निकायों पर है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों और विकास खंडों पर है। बंदरों के मौत के मामलों में ग्राम प्रधान या पंचायत सचिव को पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना देकर पोस्टमार्टम की मांग करनी चाहिए।