Sambhal News: दहेज में 7 लाख न मिलने पर पत्नी को तीन तलाक, ससुराल वालों ने मारपीट कर निकाला
सम्भल में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने पति पर दहेज में सात लाख रुपये मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जागरण संवाददाता, संभल। दहेज में सात लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया और तीन तलाक दे दिया। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला निवासी एक महिला ने पुलिस को दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसका मुहल्ले के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि उसने निकाह का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब निकाह की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया था। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। समझौते के तौर पर दोनों का निकाह हो गया।
आरोप है कि निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में सात लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। साथ ही मायके से रुपये लाने की बात कहकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। स्वजन द्वारा काफी समझाने पर भी वह नहीं माने।
आरोप है कि ईद के अगले दिन ससुराल वाले घर आए और मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति शाहनवाज सहित भाई मेहशर और ससुर सरफराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।