Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल हिंसा में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार, इंक्वायरी में सामने आए 65 से अधिक उपद्रवियों के नाम… कौन हैं ये लोग!

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 11:23 PM (IST)

    संभल में हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज की है। मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन पर पहले से भी आपर ...और पढ़ें

    Hero Image
    संभल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किए हिंसा के आरोपी। जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। संभल हिंसा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कोतवाली संभल क्षेत्र में हिंसा के दौरान चिह्नित किए गए तीन आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार किया है। 

    पुलिस के अनुसार, अमीर पठान निवासी देहली दरवाजा, मोहम्मद अली निवासी कोट गर्वी और फैजान अब्बासी निवासी चौधरी सराय को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों पर हिंसा भड़काने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत लिया गया

    मुखबिर से सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि इन पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे इनकी भूमिका हिंसा में स्पष्ट हो जाती है। 

    पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर हिंसा के अन्य संभावित आरोपियों और उनकी साजिश का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। साथ ही, इस कार्रवाई को हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और आशा जताई है कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार होगा।

    सर्विलांस और एसओजी की टीम खंगाल रही डिटेल

    शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस न केवल जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रही है, बल्कि हिंसा में उत्पात मचाने वाले लोगों को भी चिह्नित करने का सिलसिला जारी है, जिसमें संभल कोतवाली पुलिस के अलावा पुलिस की कई टीम काम कर रही हैं। 

    बहजोई और संभल में एसओजी और सर्विलांस के द्वारा सीसीटीवी और वीडियो फुटेज को खंगाल जा रहा है। अलग-अलग स्थान से हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि कहां पर किस-किस व्यक्ति के द्वारा अफवाह फैलाने का काम किया गया और किसके द्वारा लोगों को एकत्रित किया गया। 

    हालांकि, इसके मास्टरमाइंड का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन एक दूसरे के द्वारा सूचना के लिए फोन पर बात करने के साक्ष्य पुलिस को हाथ लग रहे हैं।

    पूछताछ में उजागर हुए 65 से अधिक उपद्रवियों के नाम

    पुलिस सूत्रों की मानें तो बुधवार की रात को ही संभल कोतवाली पुलिस के द्वारा दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसे गुरुवार की सुबह में भी जनता से पूछताछ की गई। 

    दोनों लोगों ने करीब 65 से अधिक ऐसे नाम को बताया है जो मौके पर हिंसा में शामिल थे और पथराव के अलावा आगजनी कर रहे थे। गाड़ी में आग लगने वाले लोगों के नाम भी सामने आए हैं। 

    खास बात यह है कि शहर के अलग-अलग कॉलोनी में रहने वाले इन लोगों का कोई बड़ा कारोबार नहीं है एक व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर है, कई लोग चाय की दुकान लगाते हैं। इसमें 20 से अधिक लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अलग-अलग दुकानों या स्थान पर मजदूरी करते हैं, जबकि कोई मैकेनिक की दुकान पर काम करता है तो कोई दिल्ली में जाकर मेहनत मजदूरी करता है।