Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण में जिनकी दुकानें तोड़ी गईं उन्हें मिलेगी जगह, डीएम ने स्कूल परिसर में दुकानों का निर्माण कराने का दिया निर्देश

    संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक विवादित स्थिति उत्पन्न हो गई जब नगर पालिका ने मुरादाबाद गेट पर नाले के ऊपर बनी दुकानों को तोड़ दिया और दुकानदारों को गोविंद बल्लभ पंत स्कूल परिसर में दुकानें बनाने का आश्वासन दिया जिसके बाद जिलाधिकारी और एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि दुकानदारों को स्कूल परिसर में आठ फीट दुकानें बनाकर दी जाएं।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 16 Dec 2024 12:23 AM (IST)
    Hero Image
    चंदौसी में फव्वारा चौक पर दुकानदारों से बात करते जिलाधिकारी डाॅ. राजेंद्र पैंसिया।

    संवाद सहयोगी, संभल। शहर की सड़क के चौड़ीकरण व नाले पर किए नाले व सड़क से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अभियान के तहत नगर के मुरादाबाद गेट पर नाले के ऊपर बनी दुकान टूटी दुकानों को दुकान के पीछे गोविंद बल्लभ पंत स्कूल परिसर में दुकान निर्माण के लिए दीवार तोड़ने के लिए नगर पालिका टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गए और दीवार तोड़ने का विरोध किया। रात को जिलाधिकारी व एसपी मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसर में दुकानों का निर्माण कराने का निर्देश किया।

    नाले पर बनी दुकानों को नगर पालिका ने किया ध्वस्त

    शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मुरादाबाद गेट स्थित नगर पालिका कार्यालय के सामने नाले पर बनी दुकानों को नगर पालिका ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया और दुकानदारों को टूटी दुकानों के पीछे फव्वारा चौक स्थित गोविंद बल्लभ पंत स्कूल परिसर मे बनाकर का आश्वासन दिया था। 

    दुकानदारों की बार- बार गुहार के बाद रविवार को नगर पालिका टीम गोविंद बल्लभ पंत जूनियर हाईस्कूल की दीवार तोड़ने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंची और स्कूल में टूटी दुकान के पीछे खाली परिसर में दुकान निर्माण के लिए दीवार तोड़ने की बात कहीं। 

    जानकारी होने पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार गुप्ता कई शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंच गए और स्कूल की दीवार तोड़ने का विरोध करते हुए विभाग के अधिकारियों से बात की। नगर पालिका कर्मचारियों ने कहा कि जिलाधिकारी ने दुकान बनवाने को निर्देशित किया था, उसी के तहत नगर पालिका टीम आई है। 

    मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी

    इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डाॅ. राजेंद्र पैंसिया एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल के प्रधानाचार्य के न पहुंचने पर नाराजगी जताई उसके बाद स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। 

    निरीक्षण के बाद नगर पालिका कर्मचारियों को दुकानदारों को स्कूल परिसर में आठ फीट दुकानें बनाकर देने व स्कूल परिसर में जर्जर कमरों को सही कराने को निर्देशित किया। 

    नगर पालिका परिसर की दीवार को दोनों तरफ से कम करके सड़क चौड़ी करने व उसके बाहर टूटी दुकानों को नगर पालिका के सामने बनने वाली दुकानों में ही बनाने को निर्देश दिया। उन्होंने गांधी पार्क से नाली की सीध से ही दुकानें हटाने की बात कहीं। इसके साथ फव्वारा चौक का चौड़ी करण करने को निर्देशित किया।