Sambhal News: प्राइवेट क्लिनिक में किशोर की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
चंदौसी के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिवार का कहना है कि डॉक्टर ने सही समय पर इलाज नहीं किया और देर से रेफर किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया लेकिन परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।

संवाद सहयोगी, चंदौसी। जारई रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में गुरुवार शाम को इलाज के दौरान एक किशोर की मृत्यु के बाद स्वजनों ने जमकर हंगामा किया। परिवार ने डाक्टर पर देर से जानकारी देने और समय पर उचित उपचार न करने का आरोप लगाया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्वजनों व डॉक्टर से जानकारी ली। लोगों और पुलिस के समझाने के बाद स्वजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को लेकर चले गए।
थाना कुढफतेहगढ़ क्षेत्र के गांव दयोरा खास निवासी जसवंत ने 13 वर्षीय बेटे अजय को बुधवार की दोपहर तीन बजे बुखार और पेट में दर्द होने पर जारई रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। गुरुवार की शाम हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने किशोर को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग नगर के दो अन्य क्लीनिक में ले गए, वहां भी डाक्टरों ने किशोर को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच किशोर की मृत्यु हो गई।
किशोर की मृत्यु के बाद परिवार शव लेकर जारई गेट क्लीनिक में दोबारा पहुंचे और डाक्टर पर सही इलाज न करने और देर से रेफर करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही डायल 112 और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के परिवार और डाक्टर से घटनाक्रम की जानकारी ली।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बालियान ने बताया कि पुलिस हंगामे के दौरान मौके पर थी, लेकिन स्वजन ने कार्रवाई करने से इंकार कर दिया और शव को घर ले गए। वहीं, डाक्टर रंजीत ने कहा कि उन्होंने सही उपचार किया, हालत बिगड़ने पर किशोर को मुरादाबाद रेफर किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।