Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक मंत्री की आवास से हटे आंदोलन कर रहे टीचर, अब कंपनीबाग पार्क में देंगे धरना; DM ने दिए ये सुझाव

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 03:13 PM (IST)

    ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास पर शिक्षकों का धरना छठे दिन भी जारी रहा। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई दोपहर में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया कि शिक्षक बिना अनुमति के धरना दे रहे हैं। किसी व्यक्ति के निजी आवास पर धरना देना गैरकानूनी है। इन्हें कंपनी बाग में शिफ्ट कराया जा रहा है।

    Hero Image
    शिक्षकों के धरनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी।

    जागरण संवाददाता, संभल। ऑफलाइन स्थानांतरण सूची की मांग को लेकर 25 सितंबर से संभल के चंदौसी में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी के आवास पर धरना दे रहे शिक्षकों पर प्रशासन का रुख मंगलवार को सख्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई दोपहर में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया कि शिक्षक बिना अनुमति के धरना दे रहे हैं। किसी व्यक्ति के निजी आवास पर धरना देना गैरकानूनी है। शिक्षकों को आवास व कैंप कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित कंपनी बाग में शिफ्ट कराया जा रहा है। साथ ही शिक्षकों को सुझाव दिया गया कि वे अपना पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लखनऊ भेजकर मांगों को सरकार के सामने रखें।

    इस दौरान शिक्षकों और पुलिस अधीक्षक के बीच नोकझोंक भी हुई। शिक्षकों का कहना है कि वे गिरफ्तारी देने को तैयार हैं, लेकिन बिना आफलाइन स्थानांतरण सूची जारी हुए धरना समाप्त नहीं करेंगे। इससे पहले धरना दे रहे शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे अलीगढ़ के शुभेंद्र शरण त्रिपाठी को विभागीय अधिकारियों ने निलंबित कर दिया था।

    वहीं, उनके साथी संदीप सुरतिया का एक दिन का वेतन भी काटा गया था। मंगलवार सुबह शुभेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार शुभेंद्र का आक्सीजन व शुगर लेवल गिरा। उन्हें ड्रिप लगाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- सीएल और मेडिकल लीव लगाकर आए शिक्षकों पर कार्रवाई, एक का वेतन कटा दूसरा निलंबित, धरना पांचवें दिन जारी