Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: स्‍कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले टीचर को क‍िया गया सस्‍पेंड, बीईओ ने रिपोर्ट बीएसए को सौंपी

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:37 PM (IST)

    संभल जिले के एक स्कूल में सहायक अध्यापक पर कक्षा आठ की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छुट्टी के बाद हुई इस घटना की जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी ...और पढ़ें

    Hero Image
    संभल के चिमियावली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की तलाश में पहुंचे ग्रामीण।- जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद कक्षा आठ की छात्रा के साथ वहां तैनात सहायक अध्यापक ने छेड़छाड़ कर दी। जैसे तैसे घर पहुंचकर छात्रा ने स्वजन को मामले की जानकारी दी तो उनमें रोष फैल गया। बुधवार को आक्रोशित स्वजन संग ग्रामीण आरोपित शिक्षक की तलाश में स्कूल पहुंचे। जहां किसी ने थाना पुलिस व डायल 112 को सूचना दे दी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपित को थाने ले आयी। बाद में जांच के बाद बीएसए ने आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के एक गांव विद्यालय में गांव निवासी एक ग्रामीण की बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। ग्रामीण ने बताया कि राेजाना की तरह मंगलवार को भी उनकी बेटी स्कूल गई थी। जहां दोपहर बाद वह घर लौटी तो काफी बदहवास थी। जानकारी करने पर बताया कि छुट्टी के बाद वह अन्य छात्राओं के साथ कक्षा से आ रही थी, तभी विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक वहां पर आ गए।

    आरोप है कि वहां पर उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जानकारी के बाद स्वजन में आक्रोश फैल गया, लेकिन तब तक आरोपित शिक्षक जा चुका था। बुधवार की सुबह को जैसे ही आरोपित शिक्षक स्कूल पहुंचा तो उसकी जानकारी मिलते ही आक्रोशित स्वजन काफी संख्या में ग्रामीणों संग स्कूल में पहुंच गए। जहां पर उनके आक्रोश को देख कर किसी ने थाना पुलिस व डायल 112 को सूचना दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस व डायल 112 टीम मौके पर पहुंच गई, जिसने आरोपित शिक्षक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी। जहां से कुछ देर बाद बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। वहीं जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभाग की ओर से बीईओ पोप सिंह भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर उसकी रिपोर्ट तैयार कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी।

    टीचर को क‍िया गया सस्‍पेंड

    बेसिक शिक्षाधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित सहायक अध्यापक धर्मेश कुमार को निलंबित कर दिया। वही थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। छेड़छाड़ जैसी कोई बात सामने नहीं आयी है और न ही किसी ने कोई तहरीर दी है। दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया है। यदि कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।