मैराथन दौड़ में जितेंद्र व डोली प्रथम
बबराला (सम्भल) गंगा महोत्सव पर वन विभाग द्वारा बबराला से राजघाट तक हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें तीन विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बबराला (सम्भल) : गंगा महोत्सव पर वन विभाग द्वारा बबराला से राजघाट तक हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें तीन विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बुधवार को गंगा महोत्सव पर वन विभाग द्वारा एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बबराला के बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज, गुन्नौर के डीएवी इंटर कॉलेज, सरस्वती कन्या उमा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मैराथन दौड़ को बबराला की वाष्र्णेय धर्मशाला से विभागीय वन अधिकारी कन्हैया लाल पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से गंगा की साफ सफाई एवं कूड़ा-करक गंगा से निकाला। बाद में उसे अलग स्थान पर डालकर मिट्टी में दबा दिया। मैराथन दौड़ में छात्र जितेंद्र कुमार प्रथम, कनक द्वितीय व प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं में डोली प्रथम, ललिता द्वितीय और नंदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी गुन्नौर रेंज राजकुमार पाठक, जिला गंगा समिति की सदस्य कंचन माहेश्वरी, जगन्नाथ सिंह प्रधानाचार्य, गंगाराम यादव पूर्व प्रधानाचार्य, योगेंद्र कुमार प्रधानाचार्य, चंद्रकेश, हरेश बाबू शर्मा, रवि शर्मा, प्रेमसिंह आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।