जुए की सूचना पर गया सिपाही कुइयां में गिरकर घायल
चन्दौसी: जुए की सूचना पर गया सिपाही बोरवेल की कुइयां में गिरकर घायल हो गया। कोतवाली क्षे
चन्दौसी: जुए की सूचना पर गया सिपाही बोरवेल की कुइयां में गिरकर घायल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के कैथल गांव के एक खेत पर बुधवार को रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उन्होंने बोरवेल की कुइयां के ऊपर कपड़ा बिछा रखा था तथा कुइयां के चारों तरफ बैठकर जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलने पर सिपाही मौके पर पहुंच गया। सिपाही को देखकर जुआ खेल रहे लोग रुपये व ताश कपड़े पर ही छोड़कर भाग गए। सिपाही ताश उठाने के लिए जैसे ही कपड़े के पास गया, तो वह कुइयां में गिर गया। घटना की जानकारी दूर खड़े लोगों को हुई। वे कुइयां के पास पहुंचे तो सिपाही ने उनसे बाहर निकालने की फरियाद की। सभी लोग गांव से जाकर रस्सी लाए तथा काफी कोशिशों के बाद सिपाही को बाहर निकाला। सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलने पर अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। रात में ही सिपाही को उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।