Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों से मैच पर लगवा रहे थे सट्टा, पांच गिरफ्तार

    जेएनएन सम्भल आइपीएल के मैचों पर सम्भल का एक गैंग सट्टा लगा रहा था। फोन के माध्यम से लोगों से

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 12:03 AM (IST)
    Hero Image
    लोगों से मैच पर लगवा रहे थे सट्टा, पांच गिरफ्तार

    जेएनएन, सम्भल: आइपीएल के मैचों पर सम्भल का एक गैंग सट्टा लगा रहा था। फोन के माध्यम से लोगों से बात कर मैच, ओवर, विकेट समेत एक एक गेंद पर सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 23 मोबाइल फोन और 17 हजार रुपये बरामद किए हैं। सट्टा लगाने का धंधा काफी दिनों से चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला दीपा सराय स्थित जहांगीर के मकान पर एक गैंग ने आइपीएल शुरू होते ही सट्टा लगाने का धंधा शुरू कर दिया था। यह गैंग फोन के माध्यम से लोगों से बात करता था और उसके बाद सट्टा लगाता था। सट्टा हर गेंद, ओवर, विकेट, चौका, छक्का पर लगाया जाता था। सट्टे के माध्यम से अलग-अलग धनराशि लगाई जाती थी। एक गेंद पर 100 रुपये का सट्टा लगता था तो खिलाड़ी के शतक मारने पर दस हजार रुपये तक का सट्टा लगाया जाता था। सट्टा लगाने के लिए 23 मोबाइल इस्तेमाल में लाए जा रहे थे। इस मामले की जानकारी नखासा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगी तो शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस ने मौके से 23 मोबाइल और 17 हजार रुपये बरामद किए हैं। साथ ही शाहबेज, जहांगीर, फरहाद निवासी दीपा सराय और हिलाल, जफर निवासी शहवाजपुरा को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग का लीडर हफीज निवासी दीपा सराय फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। आनलाइन भेजे जाते थे जीतने वालों के रुपये

    सम्भल : जिनका भी गैंग के सदस्यों पर सट्टा लगाने के लिए फोन आता था, उनसे यह सट्टा लगा लेते थे। रुपये का लेनदेन आनलाइन किया जाता था। अगर गैंग के सदस्य हार जाते थे तो वह जीतने वालों को गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के माध्यम से रुपये भेज देते थे, साथ ही जीतने के बाद इन्हीं माध्यम से अपने खातों में पैसे मंगा लेते थे।

    आइपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपित फरार हो गया है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    चक्रेश मिश्रा, एसपी सम्भल