Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआईबी टीम ने कोल्ड स्टोर में की छापेमारी, मेंथा क्रिस्टल मिला; कार्रवाई से मची कारोबारियों में खलबली

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 01:13 PM (IST)

    राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने हसनपुर मार्ग स्थित एक कोल्ड स्टोर पर छापा मारा। टीम ने कोल्ड स्टोर में मेंथा क्रिस्टल बरामद किया और उसे कब्जे में ले लिया। फर्म के स्वामियों से खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी गई। कोल्ड स्टोर के मालिक ने बताया कि जीएसटी स्लैब में बदलाव के कारण क्रिस्टल को कोल्ड स्टोर में रखा गया था। टीम ने गेट पर भी निगरानी रखी।

    Hero Image
    एसआईबी टीम कोल्ड स्टोर में छापेमारी के दौरान।

    जागरण संवाददाता, संभल।  राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने हसनपुर मार्ग स्थित कोल्ड स्टोर में छापेमारी की। जहां से टीम को कोल्ड स्टोर में मेंथा क्रिस्टल मिला। इस पर टीम ने उसे कब्जे में करने के साथ ही फर्म स्वामियों ने उसके बारे में जानकारी करने से खरीद फरोख्त संबंधी जानकारी मांगी है। वहीं टीम की कार्रवाई की जानकारी से अन्य कारोबारियों में खलबली मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारियों में खलबली

    शनिवार की शाम को राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम नगर के हसनपुर मार्ग पर गांव कुरकावली स्थित ग्लोरियस कोल्ड स्टोरेज एंड जनरल मिल्स में पहुंची। जहां टीम ने जांच की तो अधिकारियों को वहां कोल्ड स्टोर में मेंथा क्रिस्टल मिला। टीम की कार्रवाई की जानकारी पर कोल्ड स्टोरेज स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा मौके पर मिले मेंथा क्रिस्टल की खरीद फरोख्त के बारे में जानकारी करने के साथ ही वहां पर मौजूद बिल व अन्य संबंधित कागजों को कब्जे में कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

    कोल्ड में रखवाया था मेंथा

    जांच के दौरान कोल्ड स्टोर स्वामी मोहम्मद असजद ने बताया कि उनके भाई मेंथा एक्सपोर्टर हैं। जहां कुछ दिन पहले उन्हें पांच सौ किलो क्रिस्टल का आर्डर मिला था, लेकिन इसी बीच जीएसटी स्लैब में बदलाव हुआ तो खरीदार की ओर से बाद में इसे लेने के लिए कहा गया। इसी को लेकर इस क्रिस्टल को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर में रखवा दिया था। क्योंकि घर या अन्य स्थान पर इसे गर्मी में सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में अधिकारियों को बताने के साथ ही सभी कागजात उनको दिखाए गए हैं।

    कोल्ड स्टोर गेट पर भी तैनात दिखी टीम

    विशेष अनुसंधान शाखा की ओर से जब कोल्ड स्टोरेज में कार्रवाई की जा रही थी तो टीम के सदस्य उसके गेट पर भी खड़े हो गए थे। जहां यदि कोल्ड स्टोर के अंदर से कोई वाहन या अन्य कोई आ रहा था तो उसकी जांच और अधिकारियों की अनुमति के बाद ही उसे बाहर निकलने दिया जा रहा था।