Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कल्कि धाम में कल से शुरू होगा शिला स्थापना कार्य, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती करेंगे पूजन

    संभल के ऐचौड़ा कंबोह में स्थित श्री कल्कि धाम में शिला स्थापना का कार्य कल से शुरू होगा। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती शिलाओं का पूजन कर स्थापना करेंगे। भूमि पूजन के बाद 21 फुट तक खुदाई की गई है। शंकराचार्य तीन दिवसीय प्रवास पर धाम पहुंचेंगे।

    By Shobhit Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीकल्कि धाम के भूगर्भ में कल से शुरू होगा शिलाओं को स्थापित करने का काम

    जागरण संवाददाता, संभल। तहसील क्षेत्र के ऐचौड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम में शिला स्थापना का कार्य बुधवार से शुरू होगा। जहां द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती पूजन के बाद राजस्थान से आयी इन शिलाओं को स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके लिए श्रीकल्कि धाम पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील संभल क्षेत्र के ऐचौड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम निर्माण के लिए राजस्थान से शिलाओं को मंगाया गया है, जिसके लिए भूमि पूजन के बाद चार माह तक भूमि की खोदाई का कार्य शुरू हुआ, जिसमें करीब 21 फुट तक भूमि की खुदाई की गई थी। अब खोदाई का कार्य पूर्ण होने के बाद इन शिलाओं को स्थापित करने का कार्य किया जाएगा।

    शिला स्थापना महापर्व के मौके पर शंकराचार्य पूजन कर करेंगे कार्यक्रम कर शुरूआत

    श्रीकल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि बुधवार को श्रीकल्कि धाम में शिला स्थापना का कार्य किया जाएगा, जिसे शिला स्थापना महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खोदाई की गई भूमि पर धाम में मुख्य गर्भ गृह के नीचे पूजित कूर्म शिला को स्थापित करने के लिए सनातन धर्म के शीर्ष संत द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती पूजन कर उन्हें स्थापित कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। साथ ही मंत्रोच्चार उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहितों द्वारा किया जाएगा। शंकराचार्य अपने तीन दिवसीय प्रवास के लिए मंगलवार को श्रीकल्कि धाम पहुंचेंगे।

    जहां शंकराचार्य पहली बार संभल जनपद में आ रहे हैं, इसी को देखते हुए श्रीकल्कि धाम में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वहीं उनके सहयोगी ब्रह्मचारी भी सोमवार को धाम पर पहुंच गए। ऐसे में मंगलवार शाम को श्रीकल्कि धाम में शंकराचार्य की पादुकाओं का पूजन किया जाएगा।

    कल्कि पीठाधीश्वर ने बताया कि इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार भी उपस्थित रहेंगे। जो कि मंगलवार शाम को अपने दाे दिवसीय कार्यक्रम के लिए श्रीकल्कि धाम पहुंच जाएंगे।