Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: बम-बम भोले के जयघोष से गूंजे शिवालय, पहले सोमवार को हुआ भव्य जलाभिषेक

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 01:35 PM (IST)

    श्रावण मास के पहले सोमवार को संभल के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया। बहजोई के निकटवर्ती गांव सादात वाली स्थित सिद्धपीठ श्री पातालेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए दूरदराज से श्रद्धालु आए। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और मंदिर समिति ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।

    Hero Image
    Sambhal News: बम-बम भोले के जयघोष से गूंजे शिवालय

    जागरण संवाददाता, संभल। श्रावण मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। 

    जिलेभर में लोग भोर से मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। बहजोई के निकटवर्ती गांव सादात वाली स्थित सिद्धपीठ श्री पातालेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए नगर ही नहीं, बल्कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु उमड़ पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवभक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही मंदिर परिसर में लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक किया और बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य और अगरबत्तियों के साथ पूजन-अर्चन किया। 

    मंदिर समिति और स्थानीय सेवा दल के सदस्यों ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंदिर मार्गों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। 

    मंदिर परिसर के बाहर प्रसाद, फूल, बेलपत्र, भांग और धतूरे की दर्जनों दुकानें सजी रहीं, जिससे श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री सहज रूप से उपलब्ध हो सकी। श्रावण के पहले सोमवार को लेकर नगर में आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।