एक पुरुष के साथ गंगा किनारे खड़ी थी महिला, कुछ ही समय में लगा दी छलांग; तुरंत चिल्लाया व्यक्ति
संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र में रूपराम की पत्नी पूनम सोमवार को गंगा राजघाट पुल से कूद गई जिसकी तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके साथ एक व्यक्ति था। परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग के चलते प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से परिवार निराश है।

संवाद सूत्र, गुन्नौर। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव वहटकरन निवासी रूपराम की पत्नी पूनम का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। वह सोमवार दोपहर करीब तीन बजे गंगा राजघाट पुल से बहते जल में कूद गई थी। घटना के बाद से स्वजन और गोताखोर लगातार तलाश में जुटे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला के साथ एक व्यक्ति भी था, जिसने कूदने के बाद शोर मचाया था। सूचना पर गोताखोरों ने तत्काल खोजबीन शुरू की, किंतु उसका पता नहीं चला। बुधवार की तरह गुरुवार को भी सुबह से देर शाम तक स्वजन गंगा घाट नरौरा पर डेरा डाले रहे और बहते शव की तलाश करते रहे, मगर निराश होकर घर लौटना पड़ा।
महिला के भाई राजवीर का कहना है कि रजपुरा, बबराला और जुनावई थानों में कार्रवाई की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनका कहना है कि गंगा राजघाट पुल जिला बुलंदशहर और बबराला थाना, जिला संभल की सीमा में आता है, जिस कारण दोनों जिलों की पुलिस जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल रही है।
राजवीर के अनुसार, उसकी बहन पूनम की शादी चार वर्ष पूर्व रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव वहटकरन निवासी रूपराम पुत्र वीरपाल से हुई थी। मगर ससुराल पक्ष दहेज से खुश नहीं था और मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान की मांग करते हुए पूनम के साथ मारपीट व प्रताड़ना करता था। इसी प्रताड़ना से परेशान होकर 11 अगस्त, सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे वह पति और ससुराल जनों से नाराज होकर राजघाट गंगा पुल से कूद गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।