Sambhal News: कार का शीशा तोड़ा और गोदाम में आगजनी कर की चोरी, CCTV में आरोपित कैद
संभल के लाडम सराय में चेतन स्वरूप के वारदाना गोदाम में अमित नामक युवक ने आगजनी और चोरी की। उसने कार का शीशा तोड़कर बैटरी व पंखे चुराए और गोदाम में आग लगा दी। गोदाम मालिक को फोन कर सूचना भी दी। दमकल विभाग ने आग बुझाई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित की पहचान हुई जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, संभल। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय में शनिवार देर रात एक युवक ने वारदाना गोदाम में आगजनी और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन के मोहल्ला भाले भांज खां निवासी चेतन स्वरूप के गोदाम में आरोपित ने आग लगाने के साथ ही खड़ी कार का शीशा तोड़कर बैटरी और उसमें रखे तीन पंखे भी चोरी कर लिए।
कार का शीशा तोड़ दिया और बैटरी व पंखा निकाल लिए
लाडम सराय निवासी अमित नामक युवक गोदाम में पहुंचा और पहले वहां खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उसने कार से बैटरी और पंखे निकाल लिए। इतना ही नहीं, आरोपित ने गोदाम में आग लगा दी और खुद गोदाम मालिक चेतन स्वरूप को फोन कर इसकी सूचना भी दी। अचानक सूचना मिलने पर गोदाम स्वामी मौके पर पहुंचे और पुलिस व दमकल विभाग को जानकारी दी।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस बीच पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर घटना की पूरी सच्चाई सामने आ गई। फुटेज में साफ दिखा कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक लाडम सराय निवासी अमित ही है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।