संभल हिंसा मामला: जामा मस्जिद के सदर को SIT ने उठाया, 24 नवंबर की घटना को लेकर होगी पूछताछ
Sambhal Violence - संभल की जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जफर अली पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के बाद भड़काऊ बयान दिए थे जिसके लिए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मेडिकल कराने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।

जागरण संवाददाता, संभल। संभल की जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जफर अली को कल 24 मार्च को संभल हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग लखनऊ में अपने बयान दर्ज करने थे, उससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। मेडिकल कराने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।
बता दें कि बीते वर्ष 19 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में मंदिर होने का दावा पेश किया गया था। उसी दिन जामा मस्जिद का सर्वे कराया गया था। इसके बाद दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को किया जा रहा था कि हिंसा भड़क गई। इसमें मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी व फायरिंग की गई थी।
हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग दो दर्जन अधिकारी व पुलिसकर्मी फायरिंग व पथराव में घायल हुए थे। घटना के बाद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने बयान दिए थे, जिन्हें भड़काऊ माना था और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इसमें सांसद जिया और रहमान वर्क सोहेल इकबाल के खिलाफ भी भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया था। रविवार को जफर अली को पुलिस ने संभल से ही गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश करने से पहले मेडिकल कराया गया है इसके बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।