युवा महोत्सव में छात्र छात्राओं ने बनाई रंगोली
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। युवा महोत्सव के प्रथम दिन छात्राओं ने रंगगोली प्रतियोगिता व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सम्भल: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। युवा महोत्सव के प्रथम दिन छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मंगलवार को शहर के राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रभा शर्मा ने कहा कि युवा समारोह के अर्न्तगत होने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं । संयोजिका डॉ. नौमी प्रिया ने कार्यक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के नियमों के बारे में विस्तार से बताया। रंगोली प्रतियोगिता में 14 टोलियां बनाई गयी जिसमें टोली चार ने प्रथम, टोली पांच द्वितीय व टोली 14 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में बुशरा नाज प्रथम, गुडिया रानी द्वितीय, नंदनी वाष्र्णेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राष्ट्रवर्धन, डॉ. हरेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. तनुज कुमार, सबा खान एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।