Sambhal Stepwell: बावड़ी की दूसरी मंजिल का दरवाजा आया नजर, ग्रामीण बोले- तीसरी मंजिल भी है... सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा
चंदौसी के मुहल्ला लक्ष्मण गंज में प्राचीन बावड़ी की खोदाई और सफाई का काम जारी है। सोमवार को बावड़ी की दूसरी मंजिल का दरवाजा नजर आया। खोदाई के दौरान रोज सैकड़ों लोग जुटते हैं जिसके लिए पुलिस तैनात और सीसीटीवी निगरानी की जा रही है। नगर पालिका और पुरातत्व अधिकारी खुदाई की निगरानी कर रहे हैं। संरचनाओं की सुरक्षा के लिए हाथ से खोदाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, चंदौसी। शहर के मुहल्ला लक्ष्मण गंज में बावड़ी की खोदाई और सफाई का काम तेजी के साथ चल रहा है। रविवार को अवकाश होने के कारण नगर पालिका की लेबर नहीं आई और काम बंद रहा। सोमवार को काम शुरू हुआ तो बावड़ी में नीचे की ओर बनी दूसरी मंजिल का दरवाजा भी नजर आ गया।
रविवार को जिस व्यक्ति द्वारा बावड़ी के अंदर जाकर शंखनाद किया था, सोमवार को उसी व्यक्ति द्वारा इसी मुहल्ले में स्थित बांके बिहारी के मंदिर के खंडहर नुमा ढांचे में जाकर शंखनाद किया।
बीती 21 दिसंबर को जनसुनवाई के दौरान सनातन सेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख कौशल किशोर वंदेमातरम की ओर से डीएम को दिए पत्र में लक्ष्मण गंज मुहल्ले में बावड़ी और बांके बिहरी मंदिर होने का दावा करते हुए उनको अस्तित्व लाने की मांग की थी।
चंदौसी के लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी की खोदाई के बाद स्थानीय निवासियों के मकानों के सामने हुई रास्ता बंद। जागरण
त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन से डीएम के आदेश पर बावड़ी खोदाई शुरू करा दी गई, जो अब तक चल रही है। दो दर्जन से अधिक मजदूर रोज इस काम को कर रहे हैं। सोमवार को खोदाई के चलते नीचे की ओर बनी एक और मंजिल में बने बरामदे का दरवाजा नजर आ गया।
चंदौसी के लक्ष्मणगंज में बावड़ी की खोदाई के दौरान दूसरी मंजिल पर जाने के लिए दिखी सीढ़ीयां। जागरण
प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की भीड़ हो जाती है जमा
अहम बात यह है कि प्राचीन बावड़ी की खोदाई के दौरान प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की भीड़ रहती है। रविवार को एक व्यक्ति द्वारा बावड़ी के अंदर जाकर शंखनाद करने को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने इसके दोनों ओर बेरिकेडिंग कराने के साथ ही पुलिस तैनात कर दी है।
इसके साथ ही चार सीसीटीवी कैमरों से इसकी निगरानी कराई जा रही है। बावड़ी में शंख बजाने को लेकर कुछ लोगों ने एतराज जताया था। आज उसी व्यक्ति द्वारा मंदिर के जर्जर भवन में जाकर शंखनाद करते हुए नारे लगाए। जानकारी होने पर दोनों दिन कोतवाली मौके पर पहुंची, लेकिन शंखनाद करने वाला नहीं मिला।
केके सोनकर का बयान
नगर पालिका चंदौसी के अधिशासी अधिकारी केके सोनकर ने कहा- नगर पालिका की टीम काम पर नज़र रख रही है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी बार-बार साइट का अध्ययन करने आते हैं, और राजस्व विभाग के लेखाकार भी खुदाई की निगरानी कर रहे हैं।
इसमें समय लग रहा है क्योंकि अगर हम मशीनों या ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करते हैं तो नीचे की संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। आज हमें खुदाई के दौरान दूसरी मंजिल मिली और यहां के लोगों का दावा है कि यहां तीसरी मंजिल भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।