Sambhal Accident: सांड को कुचलने के बाद बेकाबू बस ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, हाईवे पर मची अफरा-तफरी
संभल में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस ने मृत सांड को कुचलते हुए तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दो पुलिसकर्मियों का इलाज गुन्नौर में चल रहा है जबकि एक को रेफर किया गया है। बस में 50-55 सवारियां थीं और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, संभल। आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने हाइवे पर मृत पड़े सांड को कुचलने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को भी रौंद दिया। तीनों पुलिसकर्मियों गंभीर रूप से घालय हो गए, दो का इलाज गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वहीं दूसरी बस भी पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त होने के बाद कच्ची जगह में जाकर रूक गई। घटना के समय बस में 50-55 सवारियां थीं। अफरातफरी का फायदा उठाकर बस चालक मौके से फरार हो गया।
तेज रफ्तार बस ने हाईवे पर पड़े सांड के शव को कुचला
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद हाईवे पर नरौरा गंगा बैराज से 500 मीटर दूरी पर स्थित काली मंदिर के समीप एक सांड को अज्ञात वाहन टक्कर मार दी थी। इससे वो मर गया। सूचना के अनुसार मरे सांड के शव को हाईवे से हटाने को लेकर पीआरवी व नरौरा बैराज पुलिस चौकी की लेपर्ड टीम मौके पर पहुंची हुई थी।
तभी गुन्नौर की तरफ से मुरादाबाद से जयपुर की ओर जाने वाली स्लीपर कोच बस तेज रफ्तार से आते हुए मृत सांड के के ऊपर चढ़ गई, जिसके बाद हाइवे किनारे खड़े पुलिसकर्मी अजय कुमार, सनी व आशीष पुत्र वेदप्रकाश को भी रौंद दिया।
तीनों पुलिसकर्मियों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां घायल अजय की गंभीर स्थिति देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया, सवारियों को दूसरी बस से भेजा
वहीं गुन्नौर कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया के बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बस में बैठी सभी सवारियों को दूसरे बस में बिठाकर गंतव्य के भेज दिया। उन्होंने बताया कि यह गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर मारने के बाद बस रुक गई थी, जिससे उसमें बैठी सभी सवारी सुरक्षित रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।