Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर को जाम और अतिक्रमण से मिलेगी राहत, सड़कों का होगा चौड़ीकरण

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 06:10 PM (IST)

    संभल शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है। शहर की मुख्य सड़कों को 45-45 फीट तक चौड़ा किया जाएगा साथ ही फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। चंदौसी रोड पर एक नया स्ट्रीट फूड हब भी बनेगा जो स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देगा। यह अभियान जल्द ही शुरू होगा जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    शहर की सड़कों का होगा चौड़ीकरण।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, संभल। शहर की सड़कों पर रोजाना लगने वाला ट्रैफिक जाम, फुटपाथों पर फैला अतिक्रमण और धूल-धुएं से भरा वातावरण से जल्द निजात मिलेगी। नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग ने शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक बड़े स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत सड़कों का चौड़ीकरण करने के साथ ही यातायात प्रबंधन और सुंदरीकरण की दिशा में भी कई अहम कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए चिह्नीकरण का कार्य हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की मुख्य सड़कें मुरादाबाद मार्ग, बहजोई मार्ग, रोडवेज से लेकर चंदौसी रोड तक, अब 45-45 फीट चौड़ी होंगी। इसके लिए मार्ग के बीच के केंद्र बिंदु से दोनों ओर की सड़कों को समान रूप से चौड़ा किया जाएगा। साथ ही फुटपाथों पर अवैध रूप से बने ढांचों, ठेलों और दुकानों को हटाया जाएगा।

    नगर पालिका ने ऐसे सभी अतिक्रमण की पहचान कर ली है और नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर पालिका के ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि शहर को जाम मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन गंभीर है।

    सुविधा के लिए फुटपाथ, सड़क और सार्वजनिक स्थानों को खाली कराना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही जो लोग स्वेच्छा से अपने ढांचे हटाएंगे, उन्हें विकल्प भी दिए जाएंगे। इस अभियान का सबसे बड़ा आकर्षण होगा चंदौसी रोड पर बनने वाला स्ट्रीट फूड हब। यह हब स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने का अवसर भी देगा।

    हमने सभी प्रमुख मार्गों की नापजोख की जाएगी और चौड़ीकरण का नक्शा तैयार किया जा रहा है। प्रक्रिया जून के मध्य से शुरू कर दी जाएगी। चौराहों का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। सड़क के चौड़ीकरण की शुरूआत चौधरी सराय से हयातनगर तक की जाएगी। सुनील प्रकाश, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, संभल