Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Rain Update: बारिश के बाद संभल में मौसम हुआ सुहावना, बंद रहे जिले में स्कूल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:03 PM (IST)

    संभल में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। सोमवार को झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार पूरे सप्ताह बारिश की संभावना है। सोमवार को हुई जोरदार बारिश के कारण स्कूलों में मंगलवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया था। बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है।

    Hero Image
    संभल में हल्की बारिश के बीच से गुजरते लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। Sambhal Rain Update: संभल में सोमवार की झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। चंदौसी, संभल, बहजोई सहित कई जगहों पर सुबह 11 बजे के बाद बूंदाबांदी और कुछ स्थानों पर तेज बारिश शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच धूप न निकलने के कारण मौसम सुहावना बना रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.8 रहने की संभावना है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई जा रही है।

    पूरे संभल में बारिश के बाद गिरा तापमान

    पूरे संभल में सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। इसे देखते हुए जनपद के स्कूलों में मंगलवार का भी अवकाश घोषित कर दिया गया था। हालांकि मंगलवार सुबह बारिश नहीं हुई, लेकिन घने बादलों के कारण धूप नहीं निकली। इस वजह से अधिकांश लोग काम पर निकल गए थे और बाजार भी सजने लगे थे। करीब 11 बजे के बाद बूंदाबांदी और बारिश शुरू हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद थम गई।

    लगातार बारिश के बीच गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा

    बूंदाबांदी के चलते मौसम एक बार फिर सुहावना हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। 31 अगस्त को शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 178.22 मीटर दर्ज किया गया था, जो सोमवार को बढ़कर 178.31 मीटर पहुंच गया। मंगलवार को भी इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई। गौरतलब है कि गंगा का खतरे का निशान 178.765 मीटर है।