संभल में फिर सड़कों पर उतरी पुलिस, एएसपी भी बाइक से गश्त करते दिखे
संभल में करवाचौथ और जुमा की नमाज के अवसर पर पुलिस सतर्क रही। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, संभल। करवाचौथ पर्व और जुमा की नमाज के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के प्रमुख मार्गों में बाइकों से फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में सुरक्षा का संदेश दिया।
शुक्रवार को करवाचौथ त्योहार और जुमा की नमाज के दृष्टिगत शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने पेट्रोलिंग की। एएसपी उत्तरी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक से गश्त करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया।
बाइक फ्लैग मार्च आर्य समाज रोड से शुरू होकर छंगामल की कोठी, खग्गू सराय, दीपा सराय, होली चौक, अंजुमन तिराहा, नखासा तिराहा, मुहल्ला ठेर, सराफा बाजार, कोतवाली, तहसील रोड, शंकर चौराहा, चौधरी सराय, मनोकामना रोड होते हुए जामा मस्जिद पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
एएसपी ने बताया कि त्योहार और नमाज के दौरान शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से विशेष नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।