Sambhal Police Attack: पुलिस तो भला करने गई थी लेकिन ग्रामीणों ने पकड़कर कर दी पिटाई, वर्दी भी फाड़ी
संभल में एक परिवार के झगड़े को शांत कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। महिलाओं ने पथराव किया और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। कांस्टेबल दीपक वर्मा और होमगार्ड अब्दुल सलाम घायल हो गए और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने दो महिलाओं समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार को गिरफ्तार किया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, संभल। एक ही परिवार के बीच हो रहे झगड़ा निपटाने गई पुलिस टीम को खुद लेने के देने पड़ गए। ग्रामीणों ने टीम को घेरकर लाठी-डंडे से पीट दिया। आरोप है, महिलाओं ने पथराव करने के साथ पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। उनके हाथ पर भी दांतों से काट लिया।
घटना में कांस्टेबल दीपक वर्मा व होमगार्ड अब्दुल सलाम घायल हो गए। पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों को तलाश किया जा रहा है। हयातनगर क्षेत्र के गांव मिलक धुरैटा में बुधवार की रात पीआरवी को एक ही परिवार के मनवीर और तरुण के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने की सूचना मिली।
पहले एक पीआरवी पहुंची, उसके पीछे दूसरी पीआरवी के आने पर पहली पीआरवी के पुलिसकर्मी लौट गए। पुलिसकर्मियों ने गांव के मनवीर, तरुण व गुड्डू आदि लोगों को समझाकर शांत कराया और उन्हें भविष्य में विवाद न करने की चेतावनी दी।
इसपर ग्रामीणों ने गाली गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई शुरू कर दी। समझाने पर वह और उग्र हो गए। लाठी-डंडों से जान से मारने की नीयत से पथराव करने लगे। महिलाओं ने भी मारपीट शुरू कर दी।
सिपाही दीपक के हाथ पर काट लिया और वर्दी भी फाड़ दी। लिहाजा, फोन कर थाने से और फोर्स मंगाई गई। उसके आने तक आरोपित भाग गए। पुलिस ने सिपाही दीपक वर्मा की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।