संभल में हालात काबू करने के लिए बुलानी पड़ी 30 थानों की पुलिसफोर्स, अमरोहा-रामपुर और मुरादाबाद से पहुंचे थानेदार
Sambhal News संभल में जामा मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर हुए बवाल के बाद पूरे मंडल की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। अमरोहा रामपुर और मुरादाबाद के सीओ स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संभल/मुरादाबाद। जामा मस्जिद के सर्वे पर हुए बवाल के बाद मंडल के सभी जिलों की पुलिस फोर्स ने संभल में डेरा डाल दिया है। कई सीओ व अधिकांश थानेदार मस्जिद के पास तैनात हैं और निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि 19 नवंबर को सर्वे के लिए टीम पहुंची थी। उस समय मंडल के सभी जिलों के पुलिस फोर्स व अधिकारी आए थे। तब सब कुछ शांति के साथ निपट गया था। लेकिन अब रविवार की सुबह जब टीम पहुंची तो सिर्फ संभल पुलिस ही मौजूद थी। फिर बवाल शुरू और माहौल बिगड़ता चला गया।
.jpg)
डीआईजी मुनिराज जी ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए बवालियों पर आंसू गैस के गोले दागे। फिर एक-एक कर मंडल के सभी जिलों से पुलिस पहुंचाने का क्रम शुरू हो गया।

अमरोहा के सिटी सीओ अरुण कुमार, रजबपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, हसनपुर के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, बछरायूं के थानेदार विकास कुमार, रामपुर के सीओ जितेंद्र सिंह के अलावा कई थानेदार व मुरादाबाद के भी पुलिस अधिकारी पहुंच गए। हाथ में डंडे, सिर पर हेलमेट और शरीर पर जैकेट पहनकर मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालने लगे।
.jpg)
मस्जिद के चारों तरफ पुलिसफोर्स तैनात
संभल के जिले 15 थाने सहित पूरे मंडल के 30 थानों की पुलिस फोर्स संभल में पहुंच गई है। अधिकांश पुलिस कर्मी मस्जिद के चारों तरफ तैनात हैं और कुछ आसपास के गली-मुहल्लों में पहरा दे रहे हैं। बवालियों ने कार, बाइक में आग लगा दी। पथराव और फायरिंग की घटना में कुछ पुलिसवालों को चोट पहुंची है। एसपी कृष्ण कुमार ने बताया है कि सर्वे के दौरान कुछ लोग सुनियोजित तरीके से एकत्रित हुए थे और उन्होंने बवाल शुरू किया। पुलिस टीम सभी की पहचान के प्रयास कर रही है। ड्रोन से इलाके की निगरानी कर पहचान की जा रही है। वहीं कुछ को हिरासत में भी लिया है।

संभल में बवाल के बाद अलर्ट, मुरादाबाद में सड़क पर उतरे डीएम एसएसपी
संभल में बवाल के बाद मंडल में अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट जारी होते ही डीएम अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल खुद और फ़ोर्स संग सड़कों पर उतर आए हैं। भारी कोर्स शहर के अलग-अलग क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सभी थाना फोर्स की पुलिस को भी सजग किया गया है।
जामा मस्जिद व हरिहर मंदिर प्रकरण: एडवोकेट कमिश्नर की टीम जांच को दोबारा पहुंची, पुलिस फोर्स तैनात
संभल में बवाल के बीच जामा मस्जिद का सर्वे पूरा, एसपी बोले- 'उपद्रवियों पर NSA की करेंगे कार्रवाई'
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि अफवाहों पर किसी भी तरह ध्यान ना दें। इंटरनेट मीडिया की कड़ी निगरानी की जा रही है। खुराफात कर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।