Sambhal News: प्यार में बाधा बने पति को मारने के लिए महिला ने रची साजिश, प्रेमी संग गिरफ्तार
संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेम में बाधा बने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्रयास किया जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

जागरण संवाददाता, संभल। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला पर प्रेम का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने कलयुगी रूप दिखाते हुए तीन बार अपने दो मासूम बच्चों के साथ पति की हत्या का षड्यंत्र रचा फिर हत्या का प्रयास किया, जिसमें उसका पति चाकू के हमले में घायल हो गया। पुलिस ने उसे प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर के गोपाल मिश्रा ने पुलिस से शिकायत की थी उसकी पत्नी (नैना मिश्रा) का गांव के ही एक युवक आशीष मिश्रा से प्रेम संबंध है और वह उसकी साथ रहना चाहती है, कई बार उसके चली गई है। उसे कई बार आपत्तिजनक हालत में देखकर जब उसका विरोध किया तो उसने हत्या की साजिश रच डाली।
चार वर्ष और डेढ़ वर्ष के दो बेटों के साथ उसे भी दूध में जहर देकर मारने का प्रयास किया। दो जुलाई की रात को वह अपने प्रेमी आशीष मिश्रा के साथ घर आई और सोते समय दोनों ने उसे दबोच लिया, एक ने तकिया से उसका गला दबाया, जबकि उसके प्रेमी ने चाकू से बार किया।
गनीमत यह रही है कि गोपाल की आंख खुल गई वह भागने लगा। हालांकि चाकू उसके सीने में लग गया, जिससे वह घायल हो गया, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की।
पुलिस ने पूरे मामले की प्राथमिक जांच की तो पता लगा कि महिला का युवक के साथ तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा है और वह बच्चों के साथ अपने पति को रस्ते से हटाना चाहती है।
प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार सिंह ने बताया महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल हत्या की साजिश रची बल्कि चाकू से हमला कर उसे मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों को जैसा हिरासत में लिया तो पूछताछ में भी उन्होंने दावा किया कि वह हत्या कर देना चाहते हैं।
इसके बाद पुलिस ने जब न्यायालय में पेश किया तो न्यायालय में जाने से पहले भी उसके प्रेमी ने भविष्य में हत्या करने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार महिला ने 30 जून की रात को तकरीबन नौ बजे दूध में जहर देकर मारने का प्रयास किया।
हालांकि, उसका पति पहले से सतर्क था और उसने दूध में बदबू आने पर बच्चों को पीने नहीं दिया और फेंक दिया और उसके बाद वह और ज्यादा सतर्क हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।