Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: बहजोई के राजपुर में इनडोर स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी, 4.92 करोड़ रुपये स्वीकृत 

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 06:49 PM (IST)

    संभल जिले के बहजोई क्षेत्र के राजपुर में इनडोर स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के लिए 4.92 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे स्थानीय युवाओं को खेलकूद की आधुनिक सुविधाएँ मिलेंगी और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र में खेलकूद के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, बहजोई। माध्यमिक विद्यालयों में खेल गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। विकास खंड बहजोई के ग्राम राजपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मांडल इंटर कॉलेज के परिसर में इनडोर मिनी स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 4.92 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण पूरा होने के बाद स्टेडियम में बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस सहित कई इनडोर खेल संचालित किए जा सकेंगे। डीआईओएस सर्वेश कुमार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध कराना है। खेलों को शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग बनाया जा रहा है, जिससे प्रतिस्पर्धात्मक भावना, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके।

    स्टेडियम में आधुनिक और टिकाऊ खेल संरचना तैयार की जाएगी। यहां शौचालय, पेयजल, वेटिंग रूम, चेंजिंग रूम तथा फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। दीवारों पर खेल और शिक्षा को बढ़ावा देने वाले संदेश भी अंकित किए जाएंगे। साथ ही बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि खिलाड़ी निर्बाध रूप से अभ्यास कर सकें।

    राजकीय इंटर कालेज परिसर में स्टेडियम निर्माण की तैयारी तेज है। इस आधुनिक सुविधा से छात्र-छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा और विद्यालय में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।